बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. पहले फिल्मों में हीरो को ज्यादा पसंद किया जाता था, लेकिन आजकल फिल्में ऐसी निर्देशित की जा रही हैं कि हीरोइन के बिना फिल्म अधूरी है. बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और लोगों का खूब दिल जीता है. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक्ट्रेस के बिना अधूरी थीं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया.

दीपिका पादुकोण

फिल्म पद्मावत ने रिलीज के पहले ही खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन 2017 में रिलीज होने के बाद दीपिका पादुकोण की कमाल की एक्टिंग देखने के बाद लोगों ने उनकी खूब सराहना की. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस ने 302 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिलाओं को सुनाई जाती हैं ये 12 जली-कटी बातें, अब बंद होनी चाहिए

कंगना रनौत

कंगना रनौत न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती हैं, बल्कि उनका हटके अंदाज भी लोगों का फेवरेट है. फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना ने कमाल की एक्टिंग की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

श्रद्धा कपूर

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

श्रद्धा कपूर कमाल की एक्टिंग करती हैं और उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है. श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री भी सुपर-डुपर हिट रही थी. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. खास बात यह है कि स्त्री फिल्म ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस से 130 करोड़ रुपये कमाए थे.

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर Google ने बनाया खास Doodle, देखें VIDEO

आलिया भट्ट

View this post on Instagram

A post shared by Gangubai ?? (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट की एक नहीं, बल्कि दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने फिल्म राजी में साथ काम किया था और यह फिल्म हिट हो गई थी. फिल्म राजी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कारोबार करते हुए 123 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा, हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी कुछ ही दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है.

यह भी पढ़ें: Women’s Day पर पीएम मोदी ने खरीदे महिलाओं के बनाए उत्पाद, लोगों से की ये खास अपील

प्रियंका चोपड़ा

फिल्म मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग देखकर सभी बेहद खुश हुए थे. प्रियंका ने बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में की हैं, जिसमें उनके रोल की खास तारीफ की गई है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली मैरी कॉम और बाजीराव मस्तानी फिल्म ने करोड़ों रुपये का बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के जीवन में बहुत खास हैं ये 3 महिलाएं, तस्वीर शेयर कर कही ये बात