8 मार्च का दिन पूरी दुनिया महिला दिवस (International Women’s Day) के रूप में मनाती है. इस दिन महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की बात होती है. सोशल मीडिया पर वो लोग भी महिलाओं के अधिकारों पर ज्ञान देते हैं जो अपने घर की महिलाओं को घर से निकलने भी नहीं देते. आधुनिक भारत में महिलाएं घर संभालने के साथ हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: Women’s Day: ये हैं 5 Bollywood Actress जो हीरो के बिना भी हैं हिट

फिर चाहे वो संसद भवन हो, फिल्म इंडस्ट्री हो, आर्मी हो, क्रिकेट टीम हो या फिर दूसरे महत्वपूर्णं क्षेत्र हो, हर जगह महिलाओं की मौजूदगी आसमान छू रही है. भारतीय कल्चर के हिसाब से आज भी समाज में महिलाओं को कुछ तानों से बुरा महसूस कराया जाता है.

अक्सर महिलाओं को सुनने पड़ते हैं ये ताने

1. औरत की आवाज और बात सुनता ही कौन है! औरत को मर्द से कम आवाज में बात करना चाहिए.

2. लड़कियां तो कमजोर होती हैं ये कहां लड़ पाएंगी, इन्हें घर पर ही रखो.

यह भी पढ़ें: Women’s Day 2022: 10 बातें जो महिलाओं को और बनाती हैं मजबूत, तुरंत जानें

3. खेल-कूद लड़कियों के बस की बात नहीं होती.

4. दुनिया को सहारा एक मर्द ही दे सकता है.

5. लड़कियां पढ़-लिखकर क्या करेंगी आखिर संभालना तो उन्हें घर, गृहस्थी और बच्चे ही हैं.

6. घर से बाहर जाने वाली लड़की कैरेक्टर की खराब हो जाती हैं.

7. रात में काम करने वाली लड़कियों को समाज कहता है,ऐसा कौन सा काम कर रही जो रात को जाना होता है.

8. बच्चे को पालने के लिए मर्द का नाम देना जरूरी होता है, अकेली औरत बच्चे नहीं पालती.

यह भी पढ़ें: रोड के बीचोबीच फैल गया विशाल अजगर, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

9. लड़िकयों की दोस्ती लड़कों से होना, समाज की नजर में लड़की का चाल-चलन अच्छा नहीं होना माना जाता है.

10. घर के हर फैसले मर्द ही ले सकता है, औरतों को इसका अधिकार नहीं कि वो बड़े फैसले ले सके.

11. अकेले बाहर मत जाओ, भाई को ले जाओ साथ में.

12. लड़कों का रेप नहीं होता है, लड़कियों को अपनी इज्जत बचाने के लिए हर कदम सोच-समझकर उठाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर Google ने बनाया खास Doodle, देखें VIDEO