अभिनेत्री और टेलीविजन की दिग्गज कलाकार मंदिरा बेदी ने अपने दिवंगत पति, फिल्म निर्माता राज कौशल की मृत्यु के गम से अभी तक उबरी नही हैं. उनके परिवार और दोस्तों को भी इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है की राज अब उनके बीच में नहीं रहे. आपको बता दें राज का निधन पिछले हफ्ते हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ था. उनके निधन को ज्यादा समय भी नहीं हुआ था की मंदिरा ने एक ऐसा फैसला लिया जिसे देख हर कोई भावुक है.

राज कौशल के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए शनिवार (3 जुलाई) को उनके घर ‘राम’ में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.इस मुलाकात में राज और मंदिरा बेदी के दोस्त भी पहुंचे थे. अब मंदिरा ने पति की मौत के तीन दिन बाद इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपनी फोटो हटा दी है और फोटो की जगह काली तस्वीर लगा दी है. हालांकि मंदिरा ने अपनी ट्विटर इमेज को चेंज नहीं किया है.

यह भी पढ़ेंः आलिया भट्ट से शाहरुख खान ने क्यों मांगा काम? वायरल हो रहा ट्वीट

View this post on Instagram

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

प्रार्थना सभा के बाद मंदिरा की दोस्त मौनी रॉय ने राज की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सब आपको बहुत मिस करेंगे और अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा’.

यह भी पढ़ेंः कहां गुम हैं माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा? 12 फिल्मों में काम करके भी नहीं मिली सफलता

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में म्यूजिक डायरेक्टर सुलेमान मर्चेंट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि राज ने हार्ट अटैक आने की बात मंदिरा बेदी को बताई थी. लेकिन अस्पताल जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

बता दें,राज ने साल 1989 में एक कॉपीराइटर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने अपनी खुद की विज्ञापन-उत्पादन कंपनी, फ्यूल की स्थापना की, और 800 से अधिक विज्ञापनों का निर्देशन किया.राज को प्यार में कभी कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है.उन्होंने फिल्म निर्माता ओनिर के प्रशंसित नाटक माई ब्रदर… निखिल का भी निर्माण किया.

यह भी पढ़ेंः आमिर खान के अलावा वो एक्टर जिनका लंबी शादी के बाद हुआ तलाक