फिल्म इंडस्ट्री में ये माना जाता है की जितना हो सके अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से दूर ही रखना चाहिए. वरना आपका करियर भी खराब हो सकता है और यही चीज काफी एक्टर्स के साथ देखने को मिली है जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के चलते अपनी प्रोफेशनल लाइफ भी खराब कर ली. ऐसा ही कुछ हुआ था अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रही माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा के साथ.

यह भी पढ़ेंः आमिर खान के अलावा वो एक्टर जिनका लंबी शादी के बाद हुआ तलाक

हिट गाना ‘परदेसी-परदेसी’ में आई थी नजर

प्रतिभा सिन्हा उस समय खूब चर्चाओं में आईं थी जब वह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिदुस्तानी’ के गाने ‘परदेसी-परदेसी’ में नजर आई थी. ये गाना उस समय काफी हिट साबित हुई थी और गाने में बंजारन के रूप में दिखी प्रतिभा भी हर किसी को भा रही थी. आमिर खान के साथ राजा हिंदुस्तानी के अलावा सलमान के साथ भी उनकी फिल्म शुरू हुई थी.लेकिन किन्हीं कारणों से यह अधूरी ही रह गई थी.

12 से भी ज्यादा फिल्म में काम किया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतिभा सिन्हा ने बॉलीवुड की 12 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था लेकिन किसी ने उन पर और उनके काम पर ध्यान नहीं दिया. जिस वजह से प्रतिभा के माथे पर फ्लॉप एक्ट्रेस का टैग लग गया था.

यह भी पढ़ेंः इन बॉलीवुड सितारों ने शादी के लिए बदला अपना धर्म, कुछ के बारे में नहीं जानते होंगे आप

प्यार में भी मिला धोका

प्रतिभा अपने काम से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती थी. प्रतिभा उस समय म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी को अपना दिल दे बैठी थी और माना जाता है प्रतिभा ने नदीम सैफी के साथ रिलेशनशिप में आकर अपना करियर खराब कर लिया था. वह नदीम के प्यार में इस कदर पागल थी कि उन्होंने अपने बिगड़ते करियर पर ध्यान ही नहीं दिया.

प्रतिभा ने एक बार किसी इंटरव्यू में ये कहकर सभी को चौंका दिया था कि वो जल्द ही नदीम से शादी करने वाली हैं. बताया जाता है कि माला सिन्हा को अपने बेटी का ये रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था.नदीम संग प्रतिभा सिन्हा के रिश्ते को लेकर माला सिन्हा को ये आपत्ति थी कि एक तो नदीम पहले से शादीशुदा थे और दूसरा ये कि नदीम पर गुलशन कुमार की हत्या का आरोप था. इस आरोप की वजह से भारत से भाग जाने के बाद प्रतिभा के लिए समस्या और बढ़ गई थी. कहा जाता है कि उन्हें इंडस्ट्री में काम तक मिलना बंद हो गया था.

यह भी पढ़ें: अभी शादी कर मुंबई पहुंची थी यामी गौतम, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोटिस थमा दिया

मां के आपत्ति के बाद प्रतिभा सिन्हा ने नदीम से शादी नहीं की और वह आज तक कुंवारी हैं. वहीं नदीम ने तब ये कहा था कि वो सिर्फ प्रतिभा सिन्हा की मदद करना चाहते थे, क्योंकि प्रतिभा एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और इसलिए वो उनके करीब थे. हमारे बीच अब कुछ नहीं है.

बता दें, प्रतिभा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘महबूब मेरे महबूब’ से की थी. अपने फिल्मी करियर में 13 फिल्में करने वाली प्रतिभा पिछले 22 साल से गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं.वह आखिरी बार साल 1998 में आई फिल्म ‘मिस्ट्री राज’ में नजर आई थीं. आजकल प्रतिभा अपनी मां माला सिन्हा के साथ ही रहती हैं .

यह भी पढ़ें: Watch: शाहरुख खान बन गए हैं गायक? शेयर किया मूडी सॉन्ग