प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) को विदेशी मुद्रा कानून (foreign exchange law) के कथित उल्लंघन के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया. बता दें कि यामी गौतम हाल ही में गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में शादी रचाकर मुंबई लौटी हैं. 

यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है. यामी को ये समन FEMA के कथित उल्लंघन के आरोप में भेजा गया है. ईडी ने एक्ट्रेस को अगले हफ्ते उनके सामने पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है. यामी को 7 जुलाई तक ईडी के ऑफिस में हाजिर होना है. यामी के अकाउंट से फॉरेन एक्सचेंज के ट्रांजैक्शन में गड़बड़ी जांच के दायरे में है. 

जान लें कि यामी गौतम को पिछले साल भी इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा था. उस समय लॉकडाउन के प्रतिबन्ध के चलते यामी ईडी के ऑफिस नहीं पहुंच पाई थीं. 

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह के कंडोम एड पर उनके पापा का आया था ऐसा रिएक्शन, दिलचस्प है किस्सा

बता दें, 4 जून को यामी गौतम ने सीक्रेटली आदित्य धर के साथ शादी की. आदित्य धर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर हैं. इनकी दोस्ती इसी फिल्म के सेट से शुरू हुई थी जो बाद में प्यार में बदल गई. यामी ने इस फिल्म में RAW एजेंट की भूमिका निभाई थी. 

ये भी पढ़ेंः क्या अली फजल और ऋचा चड्ढा ने चुपचाप शादी रचा ली है?