Who was Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड में कई एक्टर्स टीवी की दुनिया से आए लेकिन जो मुकाम सुशांत सिंह राजपूत ने हासिल किया था वो हर किसी का सपना होता है. सुशांत ने लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई और उनके जाने के सालों बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं यही उनके अच्छे इंसान होने का प्रमाण है. सुशांत सिंह ने कई टीवी सीरियल किए, बैकग्राउंड डांसर भी बने लेकिन बॉलीवुड में उनकी खास पहचान बनी तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. चलिए आपको सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे जीतेंद्र शास्त्री?

कौन थे सुशांत सिंह राजपूत?

View this post on Instagram

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

21 जनवरी, 1986 को बिहार के पटना में जन्में सुशांत सिंह राजपूत 4 बहनों के एकलौते छोटे भाई थे. इनके पिता कृष्ण कुमार सिंह बिहार के हैंडलूम कॉर्पोरेशन के टेक्निकल ऑफिसर हैं जो अब रिटायर्ड हैं. वहीं सुशांत की 16 साल की उम्र में उनकी मां उषा सिंह का निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चाहर चौधरी?

सुशांत की शुरुआती पढ़ाई पटना में हुई लेकिन मां की डेथ के बाद उनकी पढ़ाई दिल्ली से हुई. यहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया लेकिन बीच में छोड़ दिए. सुशांत का मन एक्टिंग की तरफ भागता था और वे शाहरुख खान के बड़े फैन थे. कॉलेज के दिनों में सुशांत ने डांस सीखा और उन्हें फिल्म धूम 2 में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर पहला काम मिला.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आशा पारेख?

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में (Sushant Singh Rajput)

View this post on Instagram

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

सुशांत मुंबई गए और फिर वहीं रह गए. एकता कपूर ने सुशांत को पहला सीरियल किस देश में है मेरा दिल दिया. इसके बाद सुशांत को लीड एक्टर के तौर पर पवित्र रिश्ता मिला और सुशांत घर-घर में मानव के नाम से फेमस हो गए. यहीं उनकी दोस्ती अंकिता लोखंडे के साथ हुई थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अमिताभ बच्चन?

सुशांत के सपने बड़े थे साल 2012 में सुशांत को बॉलीवुड फिल्म काई पो चे ऑफर हुई और अगले साल ये रिलीज हुई सुपरहिट रही. सुशांत को पहली ही फिल्म से पहचान मिल गई. इसके बाद उन्होंने पीके, एमएस धोनी, राब्ता, शुद्ध देसी रोमांस, सोनचिरइया और छिछोरे जैसी फिल्में की थीं.

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु (Sushant Singh Rajput Death)

सुशांत सिंह राजपूत कोरोना के दौरान सभी की तरह घर में थे. मगर 14 जून, 2020 को अचानक खबर आई कि सुशांत सिंह की डेथ हो गई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूट्यूबर Abdu Rozik?

मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में सुशांत का मृत शरीर मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह ने कथित तौर पर सुसाइड किया था. मगर इसपर फैंस और परिवार सहमति नहीं जता पाया. इसपर अभी भी जांच चल रही है और इसका कोई निष्कर्ष नहीं आया है.