Who Was Seema Deo In Hindi: सीमा देव मराठी सिनेमा इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम थीं. उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर के फिल्म जगत में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाई थी. आपको बता दें कि मराठी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा सीमा देव का जन्म 27 मार्च 1942 को गोरेगांव, मुंबई में हुआ था. गौरतलब है कि सीमा देव (Who Was Seema Deo) एक्टर रमेश दुबे की पत्नि और डायरेक्टर अभिनय देव की मां थीं. इतना ही नहीं इनके छोटे बेटे अंजिक्य देव भी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने कलाकार हैं. आज 23 अगस्त को उनकी मृत्यु की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्ट्रेस ने मुंबई के ब्रांदा स्थिति अपने घर पर आखिरी सांस ली है.

यह भी पढ़ें: कौन थे हरियाणवी गायक राजू पंजाबी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर है कि सीमा देव काफी सालों से बीमार चल रही थीं. वह अल्जाइमर नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थी. सीमा की इस बीमारी का खुलासा साल 2020 में उनके बेटे अजिंक्य देव ने सोशल मीडिया पर किया था और बताया कि- ”उनकी मां सीमा देव अल्जाइमर से पीड़ित हैं, हमारा पूरा देव परिवार उनकी देखभाल कर रहा है और उनकी सलामती के लिए हर रोज प्रार्थना करता है. आप भी उनके लिए प्रार्थना करें.”

यह भी पढ़ें: कौन थे मराठी फिल्मों के सुपरस्टार दादा कोंडके?

सीमा देव मराठी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा थीं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, जिनमें मराठी और कई हिंदी फिल्में शामिल रही हैं. आपको बता दें कि फिल्मों के अलावा उन्होंने तमाम टीवी सीरियल्स में भी काम किया था. गौरतलब है कि साल 1960 मराठी फिल्म ‘मिंया बीवी रजा’ के जरिए उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ में भी सीमा ने अहम किरदार निभाया था.