Who was Nitin Manmohan: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके पिता का नाम मनमोहन था. नितिन मनमोहन ने अपने जीवन में कई फिल्में बॉलीवुड (Bollywood) को दी थी. नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan) अपने पिता की तरह ही मशहूर थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके पिता बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रहे थे. नितिन मनमोहन के पिता ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे.

यह भी पढ़ें: मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद से थे अस्पताल में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन को दिल दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है. नितिन मनमोहन ने ‘लाडला’, ‘बोल राधा बोल’ और ‘दस’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया. इनकी हर फिल्म लोगों के दिलों में बसती है.

नितिन मनमोहन ने टीवी सीरियल में भी किया काम

यह भी पढ़ें: सलमान खान की अरबों की संपत्ति का कौन होगा वारिस? भाईजान ने दिया जवाब

बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर को नितिन मनमोहन को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद से उन्हें उपचार के लिए कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. हार्ट अटैक आने के बाद से नितिन मनमोहन की हालत बिगड़ रही थी. ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया. लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं दिखा. 

यह भी पढ़ें: करोड़ों में है सलमान खान की Net Worth, मुंबई ही नहीं दुबई में भी प्रॉपर्टी

टीवी सीरियल में भी किया काम

बतौर एक्टर नितिन ने टीवी सीरियल देश के शहीद में चंद्रशेखर आजाद की भूमिका निभाई थी.  नितिन मनमोहन ने बनाई थी कई बड़ी फिल्में नितिन मनमोहन इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, स्टोरी राइटर थे. उनके काम को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नोटिस किया गया था. नितिन ने कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया था. इसमें बोल राधा बोल, आर्मी, लाडला, शूल, रेडी, लव के लिए कुछ भी करेगा, दस, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्में शामिल रहीं. उनकी लास्ट मूवी दस थी, जिसे वो पूरी नहीं कर सके.