Nitin Manmohan Death News in Hindi: फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर निर्माता नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan Death) का आज यानी 29 दिसंबर को निधन हो गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों नितिन मनमोहन को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत काफी गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. बता दें कि निर्माता को 3 दिसंबर, 2022 की शाम को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. दवाइयों का असर होने के बाद भी निर्माता खतरे से बाहर नहीं हुए थे. 

यह भी पढ़ें: KBC 14 खत्म होगा तो कौन-कौन से सीरियल होंगे शुरू? यहां जानें पूरी डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नितिन मनमोहन ने अपने करियर के दौरान कई शानदार फिल्मों का निर्माण किया. उन्होंने ‘बोल राधा बोल’, ‘लाडला’,’दस’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया. इसके अलावा नितिन ने सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ का भी निर्माण किया था. बता दें कि नितिन मनमोहन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनमोहन के बेटे थे. मनमोहन को ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

यह भी पढ़ें: कौन है वो सीक्रेट गर्लफ्रेंड जिसकी वजह से Sheezan Khan ने दिया था Tunisha Sharma को धोखा

कौन थे नितिन मनमोहन? (Who was Nitin Manmohan?)

नितिन मनमोहन के पिता का नाम मनमोहन था. नितिन मनमोहन ने अपने जीवन में फिल्में बॉलीवुड की दी थी. मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन अपने पिता की तरह ही मशहूर थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके पिता बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रहे हैं. नितिन मनमोहन के पिता ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पृथ्वी (1997) के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की और रोमांटिक एक्शन फिल्म महा संग्राम (1990) के लिए पटकथा की. नितिन मनमोहन को फिल्म शूल के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (1999) से सम्मानित किया गया था.