बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ (Esmayeel Shroff) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस्माइल श्रॉफ ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. रिपोर्ट के मुताबिक, वह लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. इस्माइल श्रॉफ के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई स्टार्स ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है. उनका गोविंदा से गहरा कनेक्शन रहा है. ऐसे में गोविंदा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं कमल किशोर मिश्रा?

गोविंदा ने ई-टाइम्स से कहा, मैं बहुत दुखी हूं मेरा करियर उनकी फिल्म से ही शुरू हुई. उपरवाला उन्हें जन्नत दे. वह मेरे जिंदगी के पहले शख्स थे जिन्होंने कहा कि गोविंदा सिनेमा को समझते हैं. मुझे फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा बनाने वाले अहम शख्स थे.

बता दें, गोविंदा की डेब्यू फिल्म Love 86 से की थी जिसे इस्माइल श्रॉफ ने ही डायरेक्ट किया था. इस्माइल श्रॉफ ने 80 और 90 के दशक में कई सुपर डुपर हिट फिल्में डायरेक्ट की. इस्माइल को सबसे अधिक दौलत और शोहरत साल 1980 में रिलीज़ हुई फिल्म “थोड़ी सी बेवफाई” से मिली. इस फिल्म में कलाकार के तौर पर राजेश खन्ना और शबाना आज़मी थी. इस फिल्म में म्यूजिक गुलज़ार ने दिया और इस्माइल के भाई मोइनुद्दीन ने फिल्म की स्टोरी लिखी.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड के 3 लेजेंड डायरेक्टर्स एक साथ, क्या आप पहचान सकते हैं ये फिल्म?

इस्माइल श्रॉफ का असली नाम एस.वी. इस्माइल है इनका जन्म आंध्र प्रदेश के कर्नूल शहर में 12 अगस्त 1960 में हुआ. इस्माइल पेशे से एक भारतीय फिल्म डायरेक्टर और लेखक थे. इन्होंने तिरुच्चिराप्पल्ली के एनआईटी कॉलेज से साउंड इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया है. इसके बाद फिल्मों में रूचि होने की वजह से मुंबई चले गए. इन्होने 50 के दशक के डायरेक्टर भीम सिंह के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया और बाद में अपनी पहली फिल्म “थोड़ी सी बेवफाई” को डायरेक्ट किया.

यह भी पढ़ेंः Brahmastra के प्रमोशन से परेशान हुए रणबीर कपूर, देखें ये मजेदार VIDEO

इस्माइल श्रॉफ की आखिरी फिल्म ‘थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम’ थी. जो साल 2004 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में बतौर कलाकार आर्या बब्बर और श्रिया सरन थे.