Brahmastra promotion: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. और अब बहुत जल्दी ये फिल्म उन दर्शकों के लिए जो सिनेमाघरों में इसे नहीं देख पाए थे ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. खबर मिली है कि यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी. फिल्म का प्रमोशन करते-करते थक चुके रणबीर कपूर ने अब इस फिल्म का प्रमोशन करने से मना कर दिया है. हालांकि फिल्म का प्रमोशन करने में आलिया रणबीर ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी. प्रेग्नेंसी के बावजूद आलिया ने अपनी सेहत का ध्यान रखने से ज्यादा फिल्म का प्रमोशन किया है, इसके लिए उन्होंने कोई इवेंट मिस नहीं किया. लेकिन हाल ही में एक वीडियो में रणबीर कहते दिख रहे हैं कि इस फिल्म का अब और प्रमोशन नहीं करेंगे! आइए जानते हैं कि क्या है पूरा किस्सा.

ब्रह्मास्त्र प्रमोशन  

यह भी पढ़ें: Ram Setu Collection: अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ ने मचाया धमाल, पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई

दरअसल आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर कपूर का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें रणबीर कपूर किसी से फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर कहते नजर आ रहे हैं, ‘नहीं भई हो गया! मैं ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन कर चुका. ‘ब्रह्मास्त्र’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है तो उसका मतलब क्या है प्रमोशन? प्रमोशन, प्रमोशन प्रमोशन….  इतना तो आलिया ने फिल्म में शिवा-शिवा नहीं बोला होगा.खुद डांस करके भूत बन चुका हूं मैं.आलिया की आवाज बैठ चुकी है हर इवेंट पर ‘केसरिया’ गाते-गाते,150 ड्रोन उड़ा दिए ढाई सौ लड्डू बांट दिए.अब क्या करूं? सबके घर जाऊं और बोलूं कि देवियों और सज्जनों हमारी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आ रही है.प्लीज देखिए…प्लीज देखिए…लाइट आ रही है, लाइट आ रही है. लाइट आ चुकी है.हैप्पी दिवाली!’

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

यह भी पढ़ें:  Raveena Tandon और उनकी बेटी लगती हैं बहनें, देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें

वीडियो में आगे रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘अयान को क्या लगता है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के अलावा मेरी लाइफ ही नहीं है. यार बाप बनने वाला हूं मैं. मेरी जिंदगी का बड़ा पल है.’ तभी रणबीर कपूर के पास एक और कॉल आता है, जो कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी का है. रणबीर पहले से बात कर रहे शख्स से कहते हैं, ‘बाद में कॉल करता हूं.’ इसके बाद रणबीर, अयान मुखर्जी से कहते हैं, ‘हां अयान! मैं बिल्कुल प्रमोट करूंगा. सबको देखनी पड़ेगी ब्रह्मास्त्र, यस सर, लाइट इज कमिंग.’ इसके बाद रणबीर कुशन कवर से अपना माथा पीटते दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  बॉलीवुड के 3 लेजेंड डायरेक्टर्स एक साथ, क्या आप पहचान सकते हैं ये फिल्म?

आलिया के पोस्ट पर आ रहे हैं चटपटे कमेंट्स

तो आया कुछ समझ, दरअसल रणबीर ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन का यह नया मजेदार तरीका अपनाया है. और दर्शकों को एक अलग अंदाज में फिल्म के ओटीटी पर आने की जानकारी दी है.

आलिया भट्ट के इस मजेदार पोस्ट पर यूजर्स के चटपटे कमेंट्स आ रहे हैं. यूजर्स के अलावा सेलेब्स भी कमेंट कर रहे है. दीपिका पादुकोण ने पोस्ट पर लाफिंग इमोजी पोस्ट किया है. वहीं, रणबीर कपूर की सासू मां यानी सोनी राजदान ने लिखा है, ‘बेहद क्यूट और फनी.’ एक्टर अर्जुन कपूर ने भी कई लाफिंग इमोजी पोस्ट किए हैं.