Who is Singer Sona Mohapatra: बॉलीवुड में कई ऐसे प्लेबैक सिंगर हैं जो अपनी राय बेबाकी से सोशल मीडिया पर रखते हैं. उनमें से एक सोना महापात्रा भी हैं जिनके गाने तो हिट होते ही हैं साथ में सोशल मीडिया पर वो काफी चर्चा में भी रहती हैं. सोना महापात्रा ने बॉलीवुड के लिए कई गाने गाए जो सुपरहिट रहे. वहीं सामाजिक मुद्दों पर भी सोना ने कुछ गाने गाए हैं जो यूट्यूब पर काफी बार सुना जा चुका है. चलिए आपको नेहा महापात्रा से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नेहा सिंह राठौर?

कौन हैं सिंगर सोना मोहापात्रा? (Who is Singer Sona Mohapatra)

17 जून, 1976 को उड़ीसा के Cuttack में सोना महापात्रा का जन्म हुआ. इनके पिता दिलीप महापात्रा और मां नयनतारा महापात्रा हैं. इनकी एक प्रतीक्षी महापात्रा (Pratichee Mohapatra) हैं. सोना ने भुवनेश्वर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने पुणे के एक कॉलेज से MBA की डिग्री प्राप्त की है. कुछ समय तक सोना ने Marico में ब्रांड मैनेजर के पोस्ट पर काम भी किया है. सोना ने म्यूजिक कंपोजर राम संपथ से साल 2005 में शादी की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SONA (@sonamohapatra)

साल 2018 में सोना महापात्रा ने कैलाश खेर और अनु मलिक पर Mee Too कैंपेन के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था तब इनके चर्चे काफी रहे. इसके अलावा सोना को जान से मारने की किसी ने धमकी दी थी क्योंकि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में सलमान खान के खिलाफ कुछ बात कही थी. फिल्म भारत से प्रियंका को निकालने पर सोना लगातार सलमान खान पर कटाक्ष करती नजर आईं.

सोना महापात्रा के गाने (Sona Mohapatra All Songs)

आमिर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते में सोना महापात्रा ने कई गाने गाए. उनमें से ‘मुझे क्या बेचेगा रुपैया’ बहुत फेमस हुआ था. सोना महापात्रा ने फिल्म फुकरे के लिए ‘अंबरसरिया’ गाना गाया था जो हिट रहा. सोना ने इसके अलावा आई हेट लव स्टोरी, तलाश, बहारा, पिया से नैना जैसी फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं.

यह भी पढ़ें: सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा अब होंगे सीरियस, जाने कब आएगा Zwigato का ट्रेलर