Who is Neha Singh Rathore: देश में कई लोक गायिका हैं जिनके गीतों को लोग पसंद करते हैं. लेकिन नेहा सिंह राठौर ऐसी गायिका हैं जो कोई भी गीत गाती हैं तो विवादों में घिर जाती हैं. नेहा बिहार की रहने वाली हैं और यूपी में उनकी शादी हुई है तो इन दोनों राज्यों को मिक्स करके वो अक्सर सामाजिक मुद्दों के ऊपर गाने गाती हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल तो होते हैं लेकिन बाद में विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ते और सरकार के निशाने पर नेहा आ जाती हैं. चलिए आपको नेहा सिंह राठौर से जुड़ी कुछ और बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा अब होंगे सीरियस, जाने कब आएगा Zwigato का ट्रेलर

कौन हैं नेहा सिंह राठौर? (Who is Neha Singh Rathore)

साल 1997 को बिहार के कैमूर जिला में नेहा सिंह राठौर का जन्म हुआ. नेहा एक मिडिल क्लास फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं जिनकी पढ़ाई बिहार में ही हुई. नेहा ने 21 जून को यूपी के अंबेडकर नगर में रहने वाले हिमांशू सिंह के साथ शादी की और अब यूपी की बहू हैं. नेहा सिंह लोक गायिका हैं जो सामाजिक मुद्दों पर गाने गाती हैं और अब पब्लिक फिगर बन गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Singh Rathore (@nehafolksinger)

नेहा साल 2016 से लोकगीत गा रही हैं लेकिन उन्हें लोकप्रियता ‘इलाहाबाद यूनिवर्सिटी’ विवाद पर गाए एक गीत से मिली. वो गाना खूब वायरल भी हुआ और विवादों में भी रहा. इसके बाद नेहा ने ‘रोजगार देबा कि करबा ड्रामा’ गाया जो यूपी-बिहार के बेरोजगारों के ऊपर बनाया गया था. ये गाना भी जमकर वायरल हुआ और विपक्ष नेताओं ने इसका भरपूर फायदा उठाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Singh Rathore (@nehafolksinger)

साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने ‘बिहार में का बा’ गाया जिसके बाद उन्हें यूपी-बिहार समेत कई जगहों पर ज्यादा लोकप्रियता मिली. नेहा यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर तीनों जगहों पर एक्टिव रहती हैं और उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. अब नेहा के चर्चे देशभर में हैं और लोग उन्हें जानने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood Movies Release Date in March 2023: मार्च में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट