Who Is Baba Siddique In Hindi: हर साल रमजान के मौके पर होने वाली बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की इफ्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar Party) काफी चर्चाओं में रहती है. बाबा सिद्दीकी की इस आलीशान इफ्तार पार्टी में सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) समेत बॉलिवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज भी शामिल होते हैं. इस वजह से यह नाम और भी ज्यादा सुर्खियों में आ जाता है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर बाबा सिद्दीकी (Who Is Baba Siddique) कौन हैं. तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि बाबा सिद्दीकी कौन हैं, जिनकी पार्टी में कई मशहूर हस्तियां शिरकत करती हैं और जिनकी बात शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक नहीं काटते हैं. तो चलिए जानते हैं बाबा सिद्दीकी के बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नंदिनी गुप्ता? जिन्होंने जीता फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब

कौन हैं बाबा सिद्दीकी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) एक भारतीय राजनेता और वांद्रे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधान सभा के पूर्व सदस्य हैं. बाबा सिद्दीकी का जन्म 13 सितंबर 1957 को पटना में जियाउद्दीन सिद्दीकी के रूप में हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा सेंट एनीज़ हाईस्कूल, बांद्रा में पूरी हुई है. बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है. बाबा ने अपने छात्र जीवन में ही कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था. इसके बाद कई अलग-अलग आंदोलनों का हिस्सा भी रहे. आपको बता दें कि बाबा ने मुंबई के एमएमके कॉलेज से पढ़ाई की है. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बाबा ने 2 बार म्युनसिपल कॉरपोरेटर के तौर पर काम किया. इसके बाद बाबा 3 बार कांग्रेस पार्टी से महाराष्ट्र विधानसभा में एमएलए भी रह चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो मुंबई में जन नेता के तौर पर जाने जाने वाले बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) अपने क्षेत्र के लोगों की भरपूर मदद करते हैं. बाबा ने अपनी विधायक निधि का इस्तेमाल क्षेत्र के विकास के लिए किया, जिससे वह आम लोगों से लेकर नामचीन हस्तियों तक में प्रसिद्ध हो गए.

यह भी पढ़ें: Ravanasura Box Office Collection Day 9: सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म रावणासुर ने 9वें दिन कितने कमाए?

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी क्यों मशहूर है?

साल भर आप बाबा का नाम सुने या न सुने, लेकिन रमजान के दौरान होने वाली बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी हमेशा सुर्खियों में रहती है. आपको बता दें कि बाबा की इफ्तार पार्टी में केवल राजनीतिक हस्तियां नहीं, बल्कि बड़े फिल्मी सितारे भी शामिल होते हैं. सबसे खास बात है कि बाबा की पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बड़े कलाकार भी शामिल होते हैं. साल 2023 में 16 अप्रैल को हुई बाबा सिद्दीकी की पार्टी में सलमान और शाहरुख के अलावा सोहेल खान, तमन्ना भाटिया, शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी, आयुष शर्मा और अर्पिता खान, सना खान, जय भानुशाली, रश्मि देसाई, करण सिंह ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, संजय दत्त, हिना खान, मधुरिमा तुली, रकुल प्रीत सिंह, प्रतीक सहजपाल, ईशा गुप्ता, मोनालिसा, अरबाज खान, अंकिता लोखंडे जैसे बड़े सिलेब्रिटीज शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: Gumraah Box Office Collection Day 10: फिल्म गुमराह ने 10वें दिन कितना कमाया? जानें हिट हुई या फ्लॉप

कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की शुरुआत?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बाबा अपने पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी के साथ घड़ी बनाने का काम करते थे. इसके साथ ही वह कड़ी मेहनत के दम पर मुंबई युवा कांग्रेस के महासचिव बने. जिसके बाद बाबा फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्त के संपर्क में आए. बस वहीं से उनका इफ्तार पार्टी देने का सिलसिला भी शुरू हुआ. गौरतलब है कि बाबा, दत्त साहब को अपना आदर्श मानते थे, जिनकी इफ्तार पार्टी एक समय में बहुत लोकप्रिय हुआ करती थी. उन्हीं से प्रेरित होकर बाबा ने इफ्तार पार्टी की शुरुआत की थी और तब से आज तक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी सुर्खियों में बनी रहती है.