भारत का नाम कई लोगों के कारण दुनियाभर में मशहूर है और उनमें से एक हैं दिग्गज संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) जिन्हें हर कोई जानता है. एआर रहमान ने अपनी म्यूजिक से न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. एआर रहमान ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें ऑस्कर, गैमी जैसे बड़े अवार्ड शामिल हैं. चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आलिया भट्ट?

कौन हैं एआर रहमान?

6 जनवरी 1967 को चेन्नई में जन्में एआर रहमान का असली नाम (AR Rahman real name) दिलीप कुमार था. मगर एक हादसे में उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन करा लिया. जिसके बाद उनका नाम अल्लाह रखा रहमान यानी एआर रहमान पड़ा. रहमान छोटी उम्र से ही म्यूजिक इंस्टूमेंट्स बजाना सीख लिया था. वे कई तरह के इंस्टूमेंट्स बचाते थे. संगीत की दुनिया में उन्होंने अपना कदम पिता के निधन के बाद रखा. पिता के निधन के बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रजत सूद?

पिता के निधन के बाद उन्होंने स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी और पूरी तरह से संगीत के काम में लग गए. एआर रहमान ने लंदन म्यूजिक कॉलेज में संगीत सीखा है. साल 1992 में आई फिल्म रोजा से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म का म्यूजिक लोगों को खूब पसंद आया और एआर रहमान का करियर दौड़ पड़ा.

View this post on Instagram

A post shared by ARR (@arrahman)

साल 2009 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में म्यूजिक देने के लिए एआर रहमान को ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया. एआर रहमान 6 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं और उन्हें बाफ्ता अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चोपड़ा?

साल 2009 में रहमान दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली सेलिब्रिटीज में चुने गए थे. एआर रहमान की वाइफ का नाम सायरा बानो है. उनके तीन बच्चे खतीज, रहीम और आमीन हैं.