Who is Adah Sharma: इन दिनों फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के काफी चर्चे हो रहे हैं. फिल्म में धर्मांतरण, लव जिहाद और केरल में जो कुछ भी धर्म के नाम पर होता है वो सबकुछ दिखाया गया है. फिल्म में अदा शर्मा लीड एक्ट्रेस में नजर आई हैं और उनके काम की खूब सराहना हो रही है. अदा शर्मा ने बॉलीवुड की कुछ ही फिल्मों में काम किया है लेकिन अपने अभिनय से वो हमेशा लोगों का दिल जीत लेती हैं. अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए सभी जानकारी उसी के जरिए शेयर करती हैं. अदा शर्मा से जुड़ी तमाम बातें यहां आपको बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 10: फिल्म ‘PS2’ ने 10वें दिन भी की अच्छी कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन

कौन हैं अदा शर्मा (Who is Adah Sharma)

11 मई 1992 को मुंबई में जन्मीं अदा शर्मा एक तमिल ब्राह्मण परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. अदा के पिता एस एल शर्मा इंडियन मर्चेंट नेवी में कैप्टन थे जो साल 2014 में रिटायर्ड हो चुके हैं. उनके पिता तमेलियन और मां मलयाली हैं और उन्होंने शादी की. अदा शर्मा की शुरुआती पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूल में हुई और जब अदा 10वीं में थीं तभी डिसाइड कर लिया था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी.

पहले इनके माता-पिता ने फिल्मों में काम करने से मना किया लेकिन जब अदा शर्मा ने आग्रह किया तो पढ़ाई खत्म करने की शर्त रखी गई. 12वीं करने के बाद अदा शर्मा ने मॉडलिंग में कदम रख दिया और साथ ही जिम्नास्ट सीखा. 3 साल की उम्र में अदा शर्मा ने कत्थक सीखा और सालसा डांस टीनएज में सीखा. अदा शर्मा हिंदी, इंग्लिश, तमिल, मलयालम के अलावा मराठी भाषा भी जानती हैं. साल 2009 में आई फिल्म 1920 से बहुत कम उम्र में अदा शर्मा ने डेब्यू किया. फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया. इसके बाद अदा शर्मा ने कमांडो, कमांडो-2, हसी तो फसी जैसी फिल्मों में काम किया.

अगर बात द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की करें तो फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई. फिल्म में अदा शर्मा लीड एक्ट्रेस में नजर आई हैं और उनके काम को खूब सराहा जा रहा है. अदा शर्मा की इस फिल्म को सच्ची घटना पर आधारित बनाया गया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है और हर दिन इसके कलेक्शन में इजाफा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: The Kerala Story Box Office Collection Day 3: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ BO पर मचा रही है धमाल, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन