The Kerala Story Box Office Collection Day 3: इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर्फ एक फिल्म के चर्चे हो रहे हैं और उसका नाम है ‘द केरल स्टोरी’ जिसमें धर्मांतरण, लव जिहाद और भी कई मुद्दों को दिखाया गया है. फिल्म को देखने के लिए हिंदू-मुस्लिम में जंग छिड़ गई हौ वहीं कई राज्य फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर रहे हैं. फिल्म में अदा शर्मा के काम को खूब सराहा जा रहा है और फिल्म को साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स से जोड़कर देखा जा रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है, चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन कितना कमाया है?

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 10: फिल्म ‘PS2’ ने 10वें दिन भी की अच्छी कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन

फिल्म द केरल स्टोरी ने तीसरे दिन कितना कमाया? (The Kerala Story Box Office Collection Day 3)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म द केरल स्टोरी ने भारत में पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दूसरे दिन 11.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. तीसरे दिन 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके मुताबिक, फिल्म द केरल स्टोरी ने तीन दिनों में 34.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और वीकेंड्स पर फिल्म अच्छी कमाई करेगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म द केरल स्टोरी के चर्चे सोशल मीडिया पर जोरों पर है. खबर है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और लोग इसकी सच्चाई देखकर हैरान हो रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो इस सच्चाई को जानते थे लेकिन कैसे कहें यही समस्या थी, हालांकि ये सच्चाई फिल्म के जरिए सामने आई तो बहुत अच्छा है.

कैसा था ‘The Kashmir Files’ का बॉक्स ऑफिस हाल?

जिस तरह से फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दर्शकों के रिएक्शन आए थे वैसे ही फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर आ रहे हैं. द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था अब देखते हैं इस फिल्म का कैसा हाल रहता है. फिल्म द केरल स्टोरी में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य रोल में नजर आई हैं. फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म का निर्देशन किया है.

यह भी पढ़ें: Afwaah Box Office Collection Day 3: नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म अफवाह नहीं की जा रही पसंद, जानें अब तक कितना कमाया