KBC 14 2022 Daily Offline Quiz 9 August, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: इनमें से कौन सा पुल वर्तमान में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल होने का रिकॉर्ड रखता है?
ऑप्शन:
A. किंगलोंग पुल
B. सिंधु पुल
C. चिनाब पुल
D. नानपन पुल
उत्तर: C. चिनाब पुल
चिनाब पुल वर्तमान में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल होने का रिकॉर्ड रखता है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में चिनाब नदी (Chenab River) पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है. ‘चिनाब ब्रिज’ नाम से मशहूर यह ब्रिज दिसंबर 2022 तक रेल यातायात के लिए चालू हो सकता है. चिनाब नदी पर बने इस ब्रिज की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है. और पेरिस, फ्रांस में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से 35 मीटर अधिक होगा. पुल को मुख्य मेहराब के साथ 1315 मीटर लंबा बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत किया गया है. यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों को रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा. इस खास ब्रिज की एक और सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी विशेषता यह है कि जिस स्ट्रक्चरल स्टील से ब्रिज बनाया गया है वह माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्यिस तक के तापमान का झेल सकता है. यानी इस ब्रिज पर मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
KBC 2022, Offline Daily Quiz, 9 August के सभी सवाल और उनके जवाब
2. जोरोस्ट्रियन धर्म की पवित्र ग्रंथ का क्या नाम है?
3. इनमें से कौन सा पुल वर्तमान में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल होने का रिकॉर्ड रखता है?
4. जुलाई 2022 में सर्बिया में आयोजित 15वां अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओपन पैरासिन किसने जीता?
5. आप अपने आईडीएफसी फर्स्ट सेविंग्स अकाउंट पर अधिकतम कितनी ब्याज दर अर्जित कर सकते हैं?