KBC 14 2022 Daily Offline Quiz 9 August, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: सन 2002 में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम पारित किया गया था?

ऑप्शन:

A. 87वां संशोधन अधिनियम

B. 88वां संशोधन अधिनियम

C. 86वां संशोधन अधिनियम

D. 85वां संशोधन अधिनियम

उत्तर: C. 86वां संशोधन अधिनियम

2002 में 6 -14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा देने करने के लिए 86वां संविधान संशोधन अधिनियम पारित किया गया. संविधान के 86 में संशोधन अधिनियम 2002 द्वारा 21(A) जोड़ा गया जो यह प्रावधान करता है कि राज्य विधि बनाकर 6 से 14 वर्ष के सभी बालकों के लिए निशुल्क शिक्षा अनिवार्य के लिए अपबंद करेगा. इस अधिकार को व्यवहारिक रूप देने के लिए संसद में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 पारित किया. जो 1 अप्रैल 2010 से लागू हुआ. इस अधिनियम में 7 अध्याय तथा 38 खण्ड हैं. वास्तव में, शिक्षा जो एक संवैधानिक अधिकार था शुरू में अब एक मौलिक अधिकार का दर्जा प्राप्त है. अधिकार की शिक्षा के लिए विकास इस तरह हुआ है: भारत के संविधान की शुरुआत में, शिक्षा का अधिकार अनुच्छेद 41 के तहत राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के तहत मान्यता दी गई थी. मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का आश्वासन राज्य के नीति निर्देशक अनुच्छेद 45, जो इस प्रकार चलाता है.

KBC 2022, Offline Daily Quiz, 9 August के सभी सवाल और उनके जवाब