KBC 14 2022 Daily Offline Quiz 9 August, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: जोरोस्ट्रियन धर्म की पवित्र ग्रंथ का क्या नाम है?

ऑप्शन:

A. टोरा

B. बाइबिल

C. जन्द अवेस्ता

D. भगवद गीता

उत्तर: C. जन्द अवेस्ता

अवेस्ता या ज़ेंद अवेस्ता नाम से भी धार्मिक भाषा और धर्म ग्रन्थ दोनों का बोध होता है. जिस भाषा के माध्यम का आश्रय लेकर जरथुस्त्र धर्म (फारस/ईरान में इस्लामी अरबों की विजय के पहले का मूल धर्म) का विशाल साहित्य निर्मित हुआ था उसे भी ‘अवेस्ता’ या ‘अवस्ताई भाषा’ कहते हैं. अवेस्ता साहित्य की रचना एक लम्बे काल तक हुई. प्रारम्भ में यह साहित्य मौखिक रूप में (अलिपिबद्ध) था किन्तु बाद में लिपिबद्ध किया गया था. समय के प्रवाह में इस विशाल साहित्य का बहुत बड़ा भाग नष्ट हो गया किन्तु अभी भी बहुत कुछ बचा हुआ है. अवेस्ता, अपने वर्तमान स्वरूप में, विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सामग्रियों का संकलन है. इस संकलित सामग्री के विभिन्न भाग अलग-अलग कालों में रचित हैं और उनकी प्रकृति भी एक-दूसरे से बहुत भिन्न है. अवेस्ता भाषा का धीरे-धीरे अखामनी साम्राज्य के ह्रास के कारण उत्पन्न हुए ईरान में उथल-पुथल के कारण ह्रास प्रारम्भ हो गया. जब उसका प्रचार बिलकुल लुप्त हो गया, अवेस्ता ग्रंथों के अनुवाद और भाष्य “पहलवी” भाषा में प्रस्तुत किए जाने लगे. इस भाषा की उत्पत्ति इसी काल में हुई जो ससानियों की राजभाषा बन गई. उन भाष्यों को पहलवी में ज़ेंद कहा जाता है और व्याख्याएँ अब “अवेस्तक-उ-ज़ेंद अथवा अवेस्ता तथा उसके भाष्य के नाम से विख्यात हैं.

KBC 2022, Offline Daily Quiz, 9 August के सभी सवाल और उनके जवाब