आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगर आप सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हों, तो कोई बात नहीं. आपका इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि आमिर खान की ये फिल्म कब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, इसका खुलासा हो गया है.

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, बस इतनी हुई कमाई

ओटीटी पर कब आएगी लाल सिंह चड्ढा?

11 अगस्त  2022 को थियेटर्स में आई लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो फेलियर रहा. फिल्म की निराशाजनक कमाई ने हर किसी को हैरान किया है. 180 करोड़ के बजट में बनी मूवी के लिए घरेलू मार्केट में 100 करोड़ कमाना नामुमकिन टास्क बन गया है. पहले आमिर ने फैसला किया था फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के 6 महीने बाद ओटीटी पर आएगी. मगर फिल्म पिटने के बाद इस फैसले ने यू-टर्न लिया है. आमिर खान की ये फिल्म अब रिलीज के दो महीने बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने को तैयार है.

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan: करीना कपूर नहीं थीं ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए पहली पसंद, जानें बड़ी वजह

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा नेटफ्लिक्स पर 20 अक्टूबर 2022 से स्ट्रीम होगी. फिल्म 2 महीने की वेटिंग पॉलिसी को फॉलो कर रही है. पहले खबरें आई थीं कि फिल्म की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए आमिर खान ने 150 करोड़ की डील रखी थी. मगर फिल्म के पिटने के बाद ये अमाउंट कम हो गया है.

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan: सैफ-अमृता के बच्चों संग कैसा है करीना कपूर का रिश्ता? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कैसा रहा लाल सिंह चढ्ढा का कलेक्शन?

लाल सिंह चड्ढा की कमाई का ग्राफ हर रोज गिर रहा है. 7वें दिन तो ये और भी नीचे पहुंच गया. कोईमोई के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को 1.50 से 2 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 49.33 से 49.83 रह गई है. मतलब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में ये 50 करोड़ भी क्रॉस नहीं कर पाई. इस मुश्किल घड़ी में आमिर खान को बॉलीवुड में अपने दोस्तों का साथ मिल रहा है तो सोशल मीडिया पर अभी भी फिल्म के खिलाफ कैंपेन चल रहा है.