यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है और रूस यूक्रेन को लेकर बहुत सख्त है और रूस ने चेतावनी दी है कि कोई भी दोनों के बीच न आए, नहीं तो उस देश को बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है. इसी कारण से सभी देश शांत हैं और हर कोई इस मामले से बचता नजर आ रहा है. लोगों के बीच तीसरे विश्व युद्ध की बातें शुरु हो गई हैं, लेकिन जब भी विश्व युद्ध हुए तो पूरे विश्व को बर्बादी झेलनी पड़ी. कई फिल्में ऐसी हैं, जो विश्व युद्ध पर बनी हैं और उनकी घटनाओं को दर्शाती हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

लॉरेंस ऑफ अरेबिया

डेविड लीन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और यह पहले विश्व युद्ध पर बनाई गई थी. इसमें एक से एक दिग्गज कलाकार थे और यह 1962 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म वॉर मूवी में से एक है, जो काफी मशहूर रही.

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे मंगा सकते हैं PVC आधार कार्ड, केवल 50 रुपये में ऑनलाइन करें अप्लाई

1917

बता दें कि यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, इसमें पहले विश्व युद्ध को दर्शाया गया है. हमेशा से डायरेक्टर्स की पहली पसंद द्वितीय विश्व युद्ध ही रहा है. सेकेंड वर्ल्ड वॉर पर दुनियाभर में कई सारी फिल्में बनी हैं. लेकिन पहले विश्व युद्ध की फिल्में कमाल की रही हैं. फिल्म 1917 पिछले सालों में बनी फिल्मों से कई गुणा ज्यादा अच्छी है.

यह भी पढ़ें: दुनिया में हैं ऐसी कई जगहें जहां नहीं है ग्रेविटी, हवा में उड़ने लगती हैं चीजें

पाथ्स ऑफ ग्लोरी

इस फिल्म की खासियत यह है कि इसे एक एंटी-वॉर मूवी बनाया गया था. पाथ्स ऑफ ग्लोरी को साल 1957 में रिलीज किया गया था और इसने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई थी. यह फिल्म काफी पुरानी है और इसमें बड़े-बड़े स्टार्स शामिल थे.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में ग्रेजुएट छात्राओं को मिलेगा 25-25 हजार रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा?

अनब्रोकन

ये एक हिस्टॉरिक मूवी है, जो सेकेंड वर्ल्ड वॉर पर बेस्ड है. फिल्म के सीन्स बेहद इमोशनल हैं और कई सीन में तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म को एंजेलिना जोली ने डायरेक्ट किया था.

वॉर हॉर्स

फिल्म का निर्देशन स्टीवन स्पिलबर्ग ने किया है, उन्होंने पहले और दूसरे दोनों विश्व युद्ध पर फिल्में बनाई हैं. यह साल 2011 में रिलीज की गई थी और फिल्म में आयरिश हंटर की कहानी दर्शाई गई है. वॉर हॉर्स पहले विश्व युद्ध पर बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: इन बीमारियों में भूलकर भी ना खाएं पपीता, वरना हो सकता है भारी नुकसान, जानें कैसे?