भारत सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तर्ज पर कई योजनाएं चला रही है. इसी से प्रेरणा लेते हुए बिहार सरकार (Government of Bihar) ने छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर 25-25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. इस योजना का मकसद ज्यादा से ज्यादा छात्राओं का आगे पढ़ना है और पैसों के कारण उनकी पढ़ाई नहीं रुके इसलिए भी सरकार ने यह योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार ग्रेजुएट होने वाली छात्राओं को 25-25 हजार रुपये प्रदान करती है. इस लाभ का फायदा किस तरह उठाया जा सकता है, इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: UPTET Result 2021 Postponed: यूपीटीईटी का रिजल्ट स्थगित, अब इस तारीख को जारी हो सकते हैं परिणाम

बिहार सरकार ने छात्राओं के लिए चलाई है योजना

राज्य सरकार की ओर से लड़कियों के लिए बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Balika Snatak Protsahan Yojana) चलाई जा रही है. इस योजना में ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को बिहार सरकार 25-25 हजार रुपये देती है. इस योजना के पीछे छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है. योजना के नियम के अनुसार, यह लाभ उन छात्राओं को ही मिलेगा जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो. इस योजना का पैसा सीधे आपके खाते में आए इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

यह भी पढ़ें; CBSE Term 1 Result: 10वीं और 12वीं का जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट, इस तरीके से देखें नतीजे

ई कल्याण की वेबसाइट www.edudbt.bih.nic.in पर जाएं और यहां Link 1 For student registration and login only पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर लें. आवेदन करने के लिए 25 अप्रैल 2018 के बाद का ग्रेजुएट होना जरूरी है. फॉर्म भरते समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, पते के लिए कोई भी आईडी, ग्रेजुएशन की मार्कशीट को स्कैन कराकर अपने पास रखें.

यह भी पढ़ें; कैसे करें पढ़ाई के साथ कमाई? ये 5 तरह के काम संवार सकते हैं आपका भविष्य