अगर हम आपसे कहें कि जरा सोचिए कि गुरुत्वाकर्षण ने काम करना बंद कर दिया तो? बिना ग्रेविटी के इस दुनिया पर कोई काम करना या जीवन बिताना कितना मुश्किल होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां ग्रेविटी है ही नहीं. यह बात जानकर आप जरूर हैरान हो गए होंगे, तो चलिए जनते हैं दुनिया की ऐसी जगहों के बारे में जहां ग्रेविटी नहीं है और सबकुछ हवा में रहता है.

रिवर्स वाटरफॉल, भारत

कावलेसाद नाम का एक रहस्यमयी झरना है, जिसे रिवर्स वॉटरफॉल भी कहते हैं. अगर आपको इस झरने को देखने के लिए जाना है, तो ये झरना महाराष्ट्र के सिंहगढ़ किले के पास स्थित है. इस झरने की खासियत यह है कि ये नीचे गिरने के बजाए ऊपर की और बहता है यानि यह एक उल्टा झरना है. कुछ लोगों को मानना है कि यहां ग्रेविटी काम नहीं करती, तो रिसर्च में पता चलता है कि ये हवा के दबाव के कारण है.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक जगहें, लोग जान पर खेलकर करते हैं ट्रेवल

माउंट अरगटास, तुर्की

माउंट अरगटास, तुर्की की सीमा से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं. अगर आप यहां कार का इंजन बंद कर दें या कार को न्यूट्रल कर दें, तो कार अपने आप ऊंचाई की ओर बढ़ने लगती है. इसके अलावा, यहां की नदियां भी ग्रेवेटी के मुताबिक नहीं बहती हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के ऐसे 5 प्राकृतिक अजूबे, जिन्हें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सांता क्रूज मिस्ट्री स्पॉट, अमेरिका

सांता क्रूज मिस्ट्री स्पॉट अमेरिका की एक रहस्यमयी जगह है, जहां ग्रेविटी काम नहीं करती. अगर आप यहां के कमरों में पानी गिराएंगे, तो पानी जमीन पर पड़े रहने की बजाए ऊपर की ओर जाता है. इस जगह को ‘मिरेकल स्पॉट’ के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: नेपाल का पोखरा घूमने के लिए है बेहद खूबसूरत, ये आपके सफर को रोमांचक बना देगा

स्पूक हिल, फ्लोरिडा

यह एक बेहद रहस्यमयी जगह है, स्पूक हिल स्टेशन पर गाड़ियां खुद ही ऊपर की और खिची चली जाती हैं. जब लोग सड़क पर गाड़ी न्यूट्रल पर खड़ी कर देते हैं, तो वो अपने आप ही पहाड़ी की ओर बढ़ने लगती है.

यह भी पढ़ें: इस रेलवे स्टेशन पर केवल महिलाएं ही करती हैं काम, बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड