दुनिया के 7 अजूबों के बारे में आप जरूर जानते होंगे, लेकिन क्या आपने भारत के प्राकृतिक अजूबों के बारे में पढ़ा या सुना है? बता दें कि ये भारत के प्राकृतिक अजूबे अलग-अलग शहरों में स्थित हैं और लोगों का खूब दिल जीतते हैं. जो व्यक्ति इन्हें देखता है, वह हैरान हो जाता है कि यह किसी अजूबे से कम नहीं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

दिल के आकार की झील, केरल

बता दें कि यह झील दिल के आकार की है और यह प्राकृतिक रूप से बनी है. यह चेम्ब्रा चोटी के ऊपर स्थित है, जो वायनाड की सबसे ऊँची चोटी है. ये झील समुद्र तल से 2100 मीटर की ऊँचाई पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: नेपाल का पोखरा घूमने के लिए है बेहद खूबसूरत, ये आपके सफर को रोमांचक बना देगा

बेलूम गुफाएं, आंध्र प्रदेश

बेलूम भारत की दूसरी सबसे बड़ी और लंबी गुफा है, जो आंध्र प्रदेश के कुरनूल में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बेलूम गुफाओं में बड़ी गुफाएं हैं जिनमें कई लंबे मार्ग, मीठे पानी और पानी की सुरंगें देखने को मिलती हैं.

यह भी पढ़ें: इस रेलवे स्टेशन पर केवल महिलाएं ही करती हैं काम, बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड

उत्तराखंड की फूलों की घाटी

उत्तराखंड की फूलों की घाटी को वैली ऑफ फ्लावर कहते हैं. भारत में एक राष्ट्रीय उद्यान है, जो उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले में स्थित है. इस घाटी की खास बात यह है कि यहां के सारे फूल औषधीय हैं.

बैलेंसिंग रॉक, महाबलीपुरम

महाबलीपुरम में स्थित एक बड़ी चट्टान है, जो लगभग 250 टन वजनी, लगभग 6 मीटर ऊंचा, और 5 मीटर चौड़ा है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस चट्टान को 13 हजार से ज्यादा साल हो गए हैं और यह एक ही स्थिति में है. इसे खिसकाने की तमाम कोशिशें की गई, लेकिन यह अपनी जगह से हिली नहीं.

यह भी पढ़ें: इस खूबसूरत देश में 76 दिनों तक नहीं डूबता सूरज, 40 मिनट के लिए होती है रात, नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध

रिवर्स वाटरफॉल, लोनावाला

आपने कई झरने देखें होंगे, लेकिन यह एक रिवर्स झरना है यानि उल्टा झरना. दरअसल ऐसा माना जाता है कि इस झरने के ऊपर आने का कारण यहां की तेज़ हवाएं हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में ऐसी जगहें जो अनोखी ही नहीं डरावनी भी, कहीं रेस्टोरेंट के बीच कब्र तो कहीं झील में कंकाल