Rajesh Khattar Dubbing Artist: हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म Iron Man और The Avengers जिन्हें हर कोई पसंद करता है. इनकी हिंदी डबिंग करने वाले आर्टिस्ट राजेश खट्टर हैं. जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है. हॉलीवुड की लगभग सभी सुपरहीरो वाली फिल्मों में हिंदी डबिंग राजेश खट्टर ने ही की है, इसके अलावा टीवी सीरियल और म्यूजिक एल्बम्स में भी राजेश खट्टर ने काम किया है. आज राजेश खट्टर अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं और आज हम आपको उनकी उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने अपनी आवाज दी.

यह भी पढ़ें: धोनी ने किया खुलासा, कैसे बने ‘कैप्टन कूल’? कहा ‘मुझे भी आता था गुस्सा’

इन फिल्मों में राजेश खट्टर ने दी अपनी आवाज

राजेश खट्टर ने हॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए हिंदी डबिंग में अपनी आवाज दी है. इसके अलावा राजेश खट्टर अंग्रेजी व फ्रेंच टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के नए प्रोमो में दिखी दो कंटेस्टेंट्स की झलक, आपने पहचाना क्या?

यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 10: रुबीना दिलैक से शिल्पा शिंदे तक के पास हैं करोड़ों की संपत्ति, सुनकर उड़ेंगे होश!

राजेश खट्टर वाइज ओवर आर्टिस्ट हैं और इन्होंने पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के कैप्टन जैक स्पैरो, ‘एक्स मैन’ के मैग्नीटो, ‘द विंसी कोड’ में टॉम हैंक्स और ‘घोस्ट राइडर’ के जॉनी ब्लेज जैसे किरदारों के हिंदी डबिंग में अपनी आवाज दी है.

राजेश खट्टर का फिल्मी करियर

24 सितंबर, 1966 को दिल्ली में जन्में राजेश खट्टर ने हंसराज कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने साल 1989 में टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद जुनून, आहट, लेफ्ट राइट लेफ्ट, कुमकुम और सपना बाबुल का…बिदाई जैसे सीरियल किए.

यह भी पढ़ें: Brahmastra Logo का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक! धड़ल्ले से शेयर हो रहे Memes

View this post on Instagram

A post shared by Rajesh Khattar (@rajesh_khattar)

यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhla Jaa 10: माधुरी दीक्षित ने रिक्रिएट किया ‘डोला रे डोला’, देखें VIDEO

राजेश खट्टर ने डॉन, डॉन-2, द ट्रेन, हैलो डार्लिंग, खिलाड़ी 786, एक्शन जैक्शन, रेस-2 जैसी फिल्मों में काम किया है. इन्होंने नीलिमा आजमी के साथ 90 के दशक में शादी की थी लेकिन कई सालों के बाद उन्होंने तलाक ले लिया. राजेश और नीलिमा का एक बेटा ईशान खट्टर हैं जो बॉलीवुड एक्टर हैं.