Brahmastra Logo Memes: साल 2022 में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बन चुकी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का जलवा सिनेमाघरों में जारी है. फिल्म हर भाषा में पसंद की जा रही है और मेकर्स का दावा है कि  वर्ल्डवाइल्जड फिल्म ने 500+ का कारोबार अभी तक किया है. हालांकि इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र के लोगो (Brahmastra Logo) को लेकर काफी चर्चाएं हैं. सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं जिसमें यूजर्स बता रहे हैं कि लोगो किससे मिलता है?

यह भी पढ़ें: भांजी की नैपी बदलते समय आया अवतार फिल्म के लिए कॉल, जानें Zoe Saldana का किस्सा

वायरल हो रहे Brahmastra Logo Memes

ट्विटर पर एक के बाद एक कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. जिसमें ब्रह्मास्त्र के लोगों को लेकर कहा गया है कि ये Google क्रोम के लोगों की तरह नजर आते हैं. जबकि एक यूजर ने कहा कि इसका लोगो दूरदर्शन जैसा है. तो किसी ने कहा कि किसी ने कहा कि चाइना से इसका लोगो चुराया गया है. लोगों ने अलग-अलग तरह से अपने तथ्य फिल्म ब्रह्मास्त्र के लोगो को लेकर दिए हैं. अब आप भी देखें एक के बाद एक कैसे-कैसे मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘Jawan’ में शाहरुख खान के साथ दिखेंगे सुपरस्टार विजय! फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़ें: Video: आमिर खान की बेटी आयरा ने नुपुर शिखरे से की सगाई, ऐसे किया प्रपोज

जानकारी के लिए बता दें, फिल्म ब्रह्मास्त्र ने सिर्फ हिंदी भाषा में 200+ करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. मेकर्स इस कलेक्शन से काफी खुश हैं और फिलहाल फिल्म सिनेमाघरों में अच्छे से चल रही है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए. फिल्म का दूसरा पार्ट ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू- देव साल 2025 तक रिलीज हो सकती है. फिल्म के दूसरे पार्ट में आपको कुछ नए कलाकार भी नजर आएंगे.0