भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangehkar) भारत का गौरव थीं. उनके निधन के बाद उनकी याद में स्टार प्लस पर एक 8 एपिसोड वाला प्रोग्राम रखा गया. इसमें हर हफ्ते रविवार को इंडस्ट्री के सिंगर्स लता जी के गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. जल्द ही इसका ग्रैंडफिनाले होगा जिसमें उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर (Hridaynath Mangeshkar) और बहन उषा मंगेशकर (Usha Mangeshkar) नजर आएंगे.

इसकी शूटिंग हो चुकी है और खबरों के अनुसार उन्होंने बताया था कि जब लता जी को भारत रत्न से नवाजा गया था तब उन्होंने पार्टी नहीं की थी, चलिए बताते हैं ऐसा क्यों था?

यह भी पढ़ें: Father’s Day: पिता के संघर्ष और प्यार को दर्शाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में, जरूर देखें

लता मंगेशकर को ‘भारत रत्न’ मिलने पर नहीं हुई थी खुशी?

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नाम रह जाएगा’ के ग्रैंड फिनाले में उषा मंगेशकर और हृदयानाथ मंगेशकर लता जी के जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, उषा मंगेशकर ने कहा, ‘मीना ताई रिकॉर्डिंग में लता ताई के साथ रहती थीं. रिकॉर्डिंग के बाद लता ताई हमेशा मीना ताई से उनके विचार पूछतीं थी और तभी वे गाने को आगे जाने देती थीं. उन्हें मीना ताई पर बहुत भरोसा था.’

वहीं लता जी के भाई हृदयानाथ मंगेशकर ने कहा, ‘वह हमेशा चाहती थीं कि मुझे भी कोई पुरस्कार मिले. जब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गयै तो उन्होंने जश्न नहीं मनाया. जब मैंने पूछा कि जश्न मनाना चाहिए तो वो बोलीं मुझे अभी खुशी नहीं हुई है. मैं हैरान रहा लेकिन जब कुछ महीनों बाद मुझे पद्मश्री मिला तो उन्होंने जश्न मनाने की परमिशन दी और बहुत खुश हुईं.’

यह भी पढ़ें:बेटे ने खींची करण जौहर की टांग, दोस्तों ने भी दिया साथ, देखें मजेदार वीडियो

लता मंगेशकर अच्छी सिंगर तो थी हीं साथ में अच्छी इंसान भी थीं. समाज के लिए वे चैरिटी किया करती थीं और इसपर उनकी बहन उषा मंगेशकर ने सच्चाई बताई. उषा मंगेशकर ने कहा, ‘लता ताई ने समाज के लिए बहुत से ऐसे काम किए हैं, जब उनके पास ज्यादा काम नहीं था तब उन्होंने पूणे में एशिया का सबसे किफायती और बड़ा अस्पताल बनवाया. इस अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का इलाज होता है.’

View this post on Instagram

A post shared by Lata Mangeshkar (@lata_mangeshkar)

जानकारी के लिए बता दें, 6 फरवरी, 2022 को लता मंगेशकर का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद उन्हें भारत रत्न की तरह ही विदाई दी गई और यह एक इंटरनेशनल न्यूज थी जो कई दिनों तक ट्रेंडिंग रहा. इस शो के दौरान लता जी को श्रद्धांजलि दी गई क्योंकि इंडस्ट्री के सभी सिंगर उन्हें अपना गुरू मानते हैं.