एक बच्चे की परवरिश में जितनी जरूरी मां होती है उतने ही जरूरी पिता होते हैं. मां बच्चे को ममता देती है तो पिता बच्चे की जरूरतों को पूरा करते हैं. पिता की जगह इस दुनिया में कभी कोई नहीं ले सकता है और जब पिता के चेहरे से बच्चों का चेहरा मिलता है तो पिता का सीना खुशी में और चौड़ा हो जाता है. बॉलीवुड में कुछ फिल्में बनी हैं जो पिता के संघर्ष और प्यार को दर्शाती है तो उन्हें आप अपने पिता के साथ जरूर देखें.

यह भी पढ़ें: Father’s Day Spl: आर्यन खान समेत ये स्टारकिड्स हैं पापा की कार्बन कॉपी

पिता के साथ देखें ये सभी फिल्में

1. पीकू (Piku)

साल 2015 में आई फिल्म पीकू में बेटी (दीपिका पादुकोण) और पिता (अमिताभ बच्चन) की कहानी पर आधारित है. पीकू नाम की बेटी अपने पिता की देख-रेख सही से करने के कारण शादी नहीं करती और अपनी पर्सनल लाइफ को भी समय नहीं देती. फिल्म आपके दिल को जरूर छू जाएगी.

2. चाची 420 (Chachi 420)

चाची 420.

साल 1997 में आई फिल्म चाची 420 तो हर बच्चों की फेवरेट है. फिल्म में एक अमीर लड़की (तब्बू) एक गरीब लड़के (कमल हासन) के साथ शादी करती है. शादी के बाद सब अच्छा चलता है एक बेटी (फातिमा सना शेख) होती हैं. मगर गरीबी सहन ना कर पाने के कारण तब्बू अपने पिता के घर बेटी को लेकर चली जाती हैं लेकिन बेटी को पापा से बहुत प्यार होता है. इसके बाद पापा महिला नौकरानी बनकर उनके घर जाते हैं और बेटी के साथ समय बिताते हैं. फिल्म मजेदार है एक बार जरूर देखनी चाहिए.

3. छिछोरे (Chhichhore)

साल 2019 में आई फिल्म छिछोरे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की है. उनकी ये सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म है. फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसमें यही दिखाया गया है कि एक माता-पिता को अपने बेटे के साथ कैसा रिलेशन रखना चाहिए. खासकर पिता को अपने बच्चों के साथ ऐसा रिलेशन रखना चाहिए जिससे बच्चों को उनकी जिंदगी कभी बोझ ना लगे. फिल्म में बड़ा मैसेज भी है जिसे दर्शकों ने समझा.