बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद काफी समय से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों की मदद करते नजर आए हैं. सोनू सूद कोरोना काल से ही आम लोगों की मदद कर सबके रियल हीरो बने हुए हैं. इसके बाद भी कई मौकों पर उन्होंने ऐसे काम किये है जिसकी सभी सराहना करते हैं. अब एक बार फिर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आम लोगों के बीच गन्ने निकालते और लोगों को पिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है.

यह भी पढ़ेंः ‘आचार्या’ में सोनू सूद की एंट्री पर फैंस ने की नोटों की बारिश, आप भी देखें

वीडियो में सोनू सूद को गन्ने का रस निकालते देखा जा सकता है. वहीं, उनके पास लोगों की भीड़ है जो उनकी बातों को ध्यान से सुन रहे हैं. इस दौरान सोनू बताते हैं कि वह जब भी शिरडी आते हैं तो वह लोगों की सेवा करते हैं. सोनू इस दौरान गन्ने का जूस निकाल कर दिखाते हैं और बताते हैं कि इसे गन्ने का जूस कैसे निकाला जाता है.

यह भी पढ़ेंः फैन ने किया ऐसा कारनामा देखकर Sonu Sood भी रह गए दंग, दिया मजेदार रिएक्शन

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, कोई गन्ने का जूस पीना चाहता है?’ वे एक ग्लास जूस पर एक ग्लास जूस मुफ्त. वहीं ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, गन्ने का रस, एक के साथ एक फ्री, बोलो कितने ग्लास?

सोनू सूद इस तरह का काम कोई नया नहीं कर रहे हैं. वह काफी समय से इस तरह के काम करते हैं और सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हैं जिससे लोगों को भी इससे प्रेरणा मिले. उनकी मदद करने वाले तरीके को खूब सराहा जाता है. वहीं, सोशल मीडिया पर आए दिन सैकड़ों लोग सोनू सूद से मदद मांगते हुए दिखते हैं.

यह भी पढ़ेंः शख्स ने सोनू सूद से मांगी मदद कहा ‘पत्नी मेरा खून पीती है’, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

सोनू सूद हाल में रिलीज हुई फिल्म आचार्य में नजर आए हैं. उन्होंने इस फिल्म में राम चरण और पूजा हेगड़े के साथ अहम रोल निभाया है. इसके अलावा वह फिल्म पृथ्वीराज का भी हिस्सा है. वह मसहूर शो रोडीज को भी होस्ट कर रहे हैं.