कोरोनावायरस की पहली लहर के दौरान बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने बहुत सारे लोगों की मदद की थी, जिसके बाद से ही उनकी पॉपुलैरिटी लोगों में बढ़ती ही जा रही है. यहां तक कि लोग उन्हें रियल हीरो भी कहने लगे हैं. हाल ही में एक फैन ने कुछ ऐसा कर डाला जिसे देखकर एक्टर सोनू सूद का सिर भी चकरा गया और सोनू सूद ने जो पोस्ट शेयर की वह सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है. चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘हिंदी राष्ट्रीय भाषा’ विवाद में अब सोनू सूद भी कूद पड़े, कही ये बात
दरअसल ट्विटर पर एक फैन ने अपनी और अपनी बाइक की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सोनू सूद का फैन बाइक की नंबर प्लेट की तरफ इशारा कर रहा है. इस नंबर प्लेट पर बाइक के नंबर के स्थान पर सोनू सूद की फोटो लगी है और अंग्रेजी में लिखा हुआ है- ‘सोनू सूद सर असली हीरो हैं.’
फैन ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- ‘इसे कहते हैं सोनू सूद सर के लिए असली क्रेज.’ इसके बाद फैन ने सोनू सूद को इस पोस्ट में टैग कर दिया.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोनू सूद से मांगी मदद कहा ‘पत्नी मेरा खून पीती है’, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
पोस्ट देखकर सोनू ने किया ऐसे रिएक्ट
अभिनेता सोनू सूद ने जैसे ही ये ट्वीट देखा तो झट से ऐसी बात कह डाली जिसके बाद उनका कैप्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक्टर ने फैन के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह पक्का चालान कटवाएगा और बाद में मुझ से ही भरवाएगा.
यह भी पढ़ें: आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘OM’ का टीजर आपको चौंका देगा, दिखेगा जबरदस्त एक्शन
इस फिल्म में नजर आएंगे सोनू सूद
आपकी जानकारी के लिए बता दें सोनू सूद जल्द ही राम चरण और चिरंजीवी की फिल्म ‘आचार्य’ में नजर आएंगे. वहीं, इन दिनों सोनू सूद रियलिटी शो रोडीज में भी काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Monta re lyrics hindi: मोंटा रे गाने का हिंदी मतलब और लिरिक्स