नेटफ्लिक्स (Netflix) की फेमस सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) में अपने अभिनय के लिए तारीफ बटोरने वाली ईरानी मूल की अभिनेत्री एलनाज़ नोरोज़ी (Actress Elnaaz Norouzi) इन दिनों ईरान की “मोरल पुलिस” (Morality police) के अगेंस्ट में महिलाओं के बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बन गई हैं. नोरोजी ईरानी महिलाओं का समर्थन कर रही हैं. इस प्रदर्शन में शामिल होने पर महिलाओं का साथ देते हुए उनका कहना है कि महिलाएं अपनी मर्जी के मुताबिक कुछ भी करने के लिए के लिए स्वतंत्र हैं.

यह भी पढ़ें: ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया हैं बेहद ग्लैमरस, देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें

विरोध प्रदर्शन के खिलाफ किया वीडियो शेयर

अभिनेत्री एलनाज नोरोज़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कपड़ों की कई परतें उतारती हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल उनका ये विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का अंदाज है. वीडियो शेयर कर वो लोगों को ये बताना चाहती हैं कि महिलाएं क्या पहनना चाहती हैं और क्या नहीं ये उनकी चॉइस है, कोई भी उन्हें इसके लिए रोक नहीं सकता. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया में हर महिला कहीं भी अपनी इच्छा अनुसार कपड़े पहनने का अधिकार रखती है. किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को उसे जज करने या उससे कुछ भी पूछने का अधिकार नहीं है.’

उन्होंने इस पोस्ट में आगे कहा कि, हर किसी के अलग-अलग विचार होते हैं. उनका सम्मान किया जाना चाहिए. लोकतंत्र का अर्थ निर्णय लेने की शक्ति होता है. नोरोजी कहती हैं कि प्रत्येक महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए. ‘मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं पसंद की स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही हूं’.

यह भी पढ़ें:  ‘एक-दूसरे से करते हैं प्यार हम’ बोलकर शाहरुख खान ने किया बिग बी को विश, देखें VIDEO

गौरतलब है कि भारत में काम करने से पहले एलनाज नोरौजी डायर, लकोस्टे और ले कॉक स्पोर्टिव जैसे ब्रांडों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मॉडल के रूप में 10 से अधिक वर्षों तक काम कर चुकीं हैं.

यह भी पढ़ें:  रैपर बादशाह नहीं रहे सिंगल, इस हसीना को कर रहे हैं डेट, जानें कौन है

ईरान में हो रहा है विरोध

बता दें कि ईरानी महिलाओं ने नैतिकता पुलिस के डर से खुद को उनके आगे बेहद मजबूर पाया है. ईरान में इस्लामी गणतंत्र के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर लोगों को उनके हेड स्कार्फ पहनने के तरीके पर लेक्चर के लिए वाइस यूनिट की हरी और सफेद वैन में से एक में ले जाया जाता था. इस दौरान कई ईरानी महिलाओं ने इससे भी बदतर स्थिति का सामना किया है.

यह भी पढ़ें: Oscars में जा रही फिल्म ‘Chhello Show’ की टिकट केवल 95 रुपये में, जानें कब हो रही है रिलीज 

उनमें से एक 22 वर्षीय महसा अमिनी (Mahsa Amini) थी, जिसे नैतिकता पुलिस ने 16 सितंबर को तेहरान में उठाया था और तीन दिन बाद मृत घोषित कर दिया था.