Deepfake Meaning in Hindi: ‘पुष्पा: द राइज’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना इन दिनों मुश्किल में फंस गई हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो फेक है और सोशल मीडिया पर लोग इसपर भद्दे-भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सेलेब्स आपत्ति भी दर्ज कर रहे हैं और रश्मिका का साथ बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan ने भी दिया है. रश्मिका मंदाना का मॉर्फ्ड वीडियो सामने आया है जिसे देखकर सभी चौंग गए हैं और वो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल भी गया है. ये वीडियो डीपफेक है और इसपर एक्ट्रेस ने एक्शन भी लिया है. अब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये डीपफेक होता क्या है तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Raha 1st Birthday Celebration: रणबीर और आलिया ने अब तक क्यों शेयर नहीं की बेटी राहा की तस्वीर, जानें वजह

क्या होता है डीपफेक का हिंदी में मतलब? (Deepfake Meaning in Hindi)

डीपफेक का हिंदी में मतलब किसी रियल फोटो या वीडियो के चेहरे पर किसी और का चेहरा फिट करना होता है. हिंदी में इसे गहराई में नकली कहा जा सकता है. किसी भी रियल वीडियो में दूसरे के चेहरे को फिट करने को ही डीपफेक कहते हैं. इससे लोगों को यकीन हो जाता है कि वो चेहरा उसी का है जबकि उसे एक टेक्नोलॉजी के जरिए बनाया गया है. डीपफेक से वीडियो और फोटो को बनाते हैं जिसमें मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लिया जाता है. वीडियो और ऑडियो को टेक्नोलॉजी के जिरे बदल दिया जाता है और ये तेजी से फैल रहा है. इसी डीपफेक से रश्मिका मंदाना का वीडियो बनाया गया जो पूरी तरह से फेक है. रश्मिका मंदाना को इसकी वजह से काफी परेशानी हुई लेकिन उन्होंने इसको लेकर FIR दर्ज कराई है और उनका साथ अमिताभ बच्चन ने भी दिया है जो फिल्म गुड बाय में उनके को-स्टार रह चुके हैं.

रश्मिका मंदाना ने इस मामले में क्या कहा? (Rashmika Mandana Tweet)

रश्मिका मंदाना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बात लोगों के सामने रखी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मैं इस डीपफेक वीडियो को लेकर बहुत दुखी हूं जो इंटरनेट पर फैल रहा है. यह सच में बहुत डरावना है और ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि भी के लिए ये डरावना हो सकता है. तकनीक का गलत उपयोग किया जा रहा है. एक महिला एक्टर होने के नाते मैं और मेरे परिवार, दोस्तों की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरा सपोर्ट किया. अगर यह मेरे साथ तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में होती तो मैं कल्पना नहीं कर सकती कि मैं इसे कैसे डील करती लेकिन सेलिब्रिटी होने के नाते मेरा साथ दिया गया और कार्रवाई शुरू की गई.’ रश्मिका मंदामना के सपोर्ट में मृणाल ठाकुर और अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्ल आए हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Voting Results Today: बिग बॉस 17 में इस हफ्ते किसे मिले सबसे ज्यादा वोट्स? यहां जानें