Sam Bahadur Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड फिल्म सैम बहादुर को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके हैं. 7 दिनो में इस फिल्म की कमाई ठीक-ठाक रही. फिल्म का बजट कम है इसलिए अब ये लागत के करीब पहुंच चुकी है. विक्की कौशल ने फिल्म सैम बहादुर में एक बार फिर फौजी का रोल निभाया है जिनकी भूमिका 1971 भारत-पाक युद्ध में जबरदस्त रही है. उनका नाम सैम मानेकशॉ है और फिल्म सैम बहादुर उनके जीवन पर आधारित है. फिल्म सैम बहादुर ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है लेकिन लागत के आस-पास पहुंच चुकी है. फिल्म सैम बहादुर ने 1 हफ्ते में कितनी कमाई की है और सातवें दिन इसकी क्या कमाई रही है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 6 सेलेब्स ने दिसंबर में की शादी, सभी जी रहे हैं हैप्पी मैरिड लाइफ

एक हफ्ते में ‘सैम बहादुर’ ने कितनी कमाई की? (Sam Bahadur Box Office Collection Day 7)

अगर आपको भारत-पाकिस्तान के 1971 युद्ध के बारे में सबकुछ जानना है तो भी आप ये फिल्म देख सकते हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म सैम बहादुर ने पहले दिन 6.25 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दूसरे दिन 9 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने तीसरे दिन 10.03 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पांचवे दिन 2.75 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने 6वें दिन 1.88 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने सातवें दिन 1.26 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने 7 दिनों में 37.06 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का बजट 55 करोड़ बताया गया है तो जल्द ही ये अपनी लागत भी निकाल लेगी. फिल्म अपनी लागत के करीब पहुंच रही है.

सैम हॉरमुसजी फेमजी जमशेदजी मानेकशॉ को उनकी टीम के लोग सैम बहादुर कहते थे. 1971 में हुआ भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उन्होंने सेनाध्यक्ष के पद पर कुछ महत्वपूर्ण फैसले किये. उनकी सक्रीय करियर में द्वितीय विश्वयुद्ध शुरू हुआ था और चार दशकों तक पांच युद्धों को उन्होंने देखा. फील्ड मार्शल का पद धारण करने वाले सैम बहादुर पहले भारतीय आर्मी ऑफिसर थे. उन्होंने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान कर दिया और इतिहास के पन्ने में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों से दर्ज है. फिल्म सैम बहादुर में उनकी उसी कहानी को दिखाया गया है और मेघना गुजलार ने फिल्म को बेहतरीन मोड़ दिया है.

यह भी पढ़े: ‘Animal’ की शूटिंग के लिए चुना गया था पटौदी पैलेस, इन फिल्मों की शूटिंग भी यहीं हुई