Utkarsh Sharma: उत्कर्ष शर्मा गदर 2 में सनी देओल के बेटे का रोल अदा किया है. इससे पहले साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा में भी Utkarsh Sharma सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल निभाया था. हालांकि, आपको बता दें उत्कर्ष शर्मा गदर और गदर 2 को बनाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. माना जा रहा है कि, गदर 2 को अनिल शर्मा ने उत्कर्ष के लिए ही बनाया है, जिससे की बॉलीवुड में उत्कर्ष को स्टाडम मिल सके. हालांकि, ये सवाल है कि क्या इससे उत्कर्ष शर्मा को बॉलीवुड में स्टारडम मिला या नहीं.

गदर 2 फिल्म उम्मीद से भी काफी अच्छा कर रही है. फिल्म में सनी देओल से लेकर अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग को सराहा जा रहा है. गदर 2 कलेक्शन के मामले में काफी तेजी से बढ़ रही है और महज 6 दिनों में 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि, गदर 2 में भी सनी देओल लीड हीरो हैं इसलिए फिल्म के लिए ज्यादा क्रेडिट सनी को ही दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Gadar 2 Box Office Collection Day 6: गदर 2 की कमाई 5वें दिन 200 करोड़ और छठे दिन पहुंची 250 करोड़, जानें टोटल कलेक्शन

Utkarsh Sharma के लिए अनिल शर्मा ने बनाई कई फिल्में

गदर 2 से पहले उत्कर्ष शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया है. उत्कर्ष ने गदर से साल 2001 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू किया था. वहीं, साल 2004 में उत्कर्ष का डेब्यू फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से हुआ था. फिल्म में उन्होंने कुणालजीत सिंह के किरदार को निभाया था. जबकि साल 2007 में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी की फिल्म ‘अपने’ में उत्कर्ष ने अंगद सिंह चौधरी का किरदार निभाया था. 2005 में फिल्म प्रपोज और 2006 में स्टिल लाइफ के साथ चर्चा में आए थे. वहीं, 2018 में फिल्म जिनियस आई इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में थे. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इन तमाम फिल्मों को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ेंः Gadar 2 के रेकॉर्ड गिनते-गिनते थक जाएंगे, देख लीजिए आप भी

अब गदर 2 में सनी देओल के बाद उत्कर्ष शर्मा पर फिल्म में फोकस रखा गया है. अब इस फिल्म से उत्कर्ष शर्मा को कितना स्टारडम मिला है ये उनकी आने वाली फिल्मों से पता चलेगा.