Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने सच में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. जैसा की फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही थी उससे कहीं ज्यादा फिल्म कमाल दिखा रही है. गदर 2 को लेकर पहले ही कहा जा रहा था कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. लेकिन ये तीन दिन में ब्लॉकबस्टर साबित होगी ये शायद ही किसी ने सोचा था. वहीं, एक साथ इतने सारे रेकॉर्ड Gadar 2 अपने नाम करेगी इसका भी अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था.

गदर 2 फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. ये गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. लेकिन ये पहली फिल्म से ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है. फिल्म की कमाई से एक्टर से लेकर मेकर्स तक सभी खुश हैं. वहीं, गदर 2 के नाम एक के बाद एक रेकॉर्ड दर्ज होते जा रहे हैं. 100 करोड़ से भी कम बजट में बनी फिल्म की कमाई जहां शानदार है. वहीं, इसके रेकॉर्ड भी शानदार होते जा रहे हैं. चलिए आपको गदर 2 के रेकॉर्ड्स को बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर ‘गदर 2’ ने की छप्पर फाड़कर कमाई, जानें 5 दिनों का कलेक्शन

Gadar 2 के नाम अब तक कितने रेकॉर्ड

1- गदर 2 ने पहले दिन शाहरुख खान की ‘पठान’ से ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
2- गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ से बेहतर परफॉर्म किया.
3- फिल्म ने 40 करोड़ की ओपनिंग कर 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई.
4- जबकि सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्मों में गदर 2 नौंवे स्थान पर जगह बनाई है.
5- अनिल शर्मा, सनी देओल और अमीषा पटेल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म.
6- एडवांस बुकिंग में सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में पठान की एडवांस बुकिंग केरेकॉर्ड तोड़े.
7- गदर 2 ने अपने नाम सबसे बड़ी ओपनिंग सीक्वल वाली फिल्म का रेकॉर्ड दर्ज किया.
8- गदर 2 ने रिलीज के तीसरे दिन का कलेक्शन पठान, बाहुबली जैसी फिल्मों से आगे.
9- गदर 2 ने 51 करोड़ तीसरे दिन कमाकर तीसरे दिन के कलेक्शन का रेकॉर्ड अपने नाम किया.
10- गदर 2 फिल्म 110वीं फिल्म है जिसने तीन दिनों में हिंदी नेट कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा रहा.
11- जबकि तीसरे दिन हिंदी नेट कलेक्शन में गदर 2 ने सारी हिंदी फिल्मों में सबसे ऊपर है.
12- गदर 2 पहले संडे पर सबसे अधिक नेट कलेक्शन के मामले में भी नंबर वन पर है.
13- गदर की टोटल कमाई 132 करोड़ थी लेकिन गदर 2 की तीन दिनों की भारत में कमाई 133 करोड़ है.