Urfi Javed Father, Grandfather and Family:  सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) के चर्चे आपने खूब सुने होंगे. पैपराजी उनकी तस्वीरें लेना नहीं भूलते हैं क्योंकि उनका ड्रेसिंग सेंस दूसरों से काफी अलग है. हाल ही में रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने भी उनकी तारीफ के पुल बांधे हैं. अब उर्फी जावेद फिर चर्चा में हैं जब उन्होंने अपनी Insta Story में जावेद अख्तर (Javed Akhtar)के साथ तस्वीर शेयर की और उन्हें अपना ‘दादा’ बताया.

अब लोगों में खलबली मची है उर्फी जावेद की फैमिली (Javed Akhtar Family) के बारे में सबकुछ जानने की तो चलिए आपको उनके परिवार की जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के उस NGO के बारे में जानें, जिसने की अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद

उर्फी जावेद के परिवार में कौन-कौन है?

15 अक्टूबर, 1997 को यूपी की राजधानी लखनऊ में जन्मी उर्फी जावेद की शुरुआती पढ़ाई वहीं से हुई. लखनऊ के Amity University से उन्होंने मास कम्युनिकेशन की पढाई की. उर्फी के पिता का नाम इफरु जावेद (Urfi Javed father’s name is Ifru Javed) है.

यह भी पढ़ें: Wish Happy Birthday to Bipasha Basu: बिपाशा बसु को कैसे करें बर्थडे विश

उर्फी जावेद की मां का नाम जाकिया सुल्ताना (Urfi Javed mother’s name is Zakia Sultana) है. उर्फी की दो बहने हैं जिनका नाम डॉली जावेद (Dolly Javed) और असफी जावेद (Asfi Javed) है. लखनऊ में पढ़ाई खत्म करने के बाद उर्फी अपनी बहनों के साथ दिल्ली काम की तलाश में आ गई थीं.

यह भी पढ़ें: Irrfan Khan Son Babil: पिता की कार्बन कॉपी हैं बाबिल खान, ये Video आपको हैरान कर देगा

यह भी पढ़ें: Shark Tank India 2 के जज अनुपम मित्तल की पत्नी है ग्लैमरस, Bigg Boss में खूब बटोरी थी सुर्खियां

उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर के साथ जो तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आखिरकार आज अपने दादा जी जावेद अख्तर से मिली, जो एक दिग्गज भी हैं. बहुत से लोग यहां लाइन में हैं उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लेकिन उन्होंने किसी को मना नहीं किया. हर किसी के साथ स्माइल करके अच्छे से मिल रहे हैं. मैं भी उनमें से हूं.’

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant के फैंस के लिए खुशखबरी! घुटने की सर्जरी को लेकर आई बड़ी अपडेट

इसके साथ ही उर्फी ने कई इमोजी बनाई है जिससे लगता है कि दादा वाली बात पर उन्होंने मजाक किया. ऐसा इसलिए क्योंकि जावेद अख्तर और उर्फी जावेद का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.