कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) की शुरुआत फ्रांस में हो चुकी है. इस फेमस फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड सेलेब्स जाने वाले हैं. दीपिका पादुकोण को इस साल जूरी का हिस्सा बनाया गया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल कई देशों की अलग-अलग फिल्मों को दिखाया जाता है. इसमें भारत की फिल्में भी शामिल हैं. तो चलिए देखते हैं कान्स 2022 में कौन सी फिल्में देखी जाएंगी.

रॉकेटरी – द नाम्बी इफेक्ट 

आर माधवन की फिल्म रॉकेटरी – द नाम्बी इफेक्ट को कान्स 2022 में दिखाया जाने वाला है. यह फिल्म वैज्ञानिक नाम्बी की जिंदगी पर आधारित है. नाम्बी इसरो (Indian Space Research Organisation) के पूर्व वैज्ञानिक और ऐरोस्पेस इंजीनियर थे. उन्हें एक स्पाई स्कैंडल में पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ें: Cannes 2022 में दीपिका के अलावा इन सितारों का भी दिखेगा जलवा, ये रही लिस्ट

गोदावरी

निखिल महाजन की बनाई मराठी फिल्म गोदावरी कान्स 2022 में दिखाई जाने वाली है. फिल्म की कहानी एक परिवार के बारे में है, जो एक मौत के दर्द से जूझ रही है. एक मौत जिसे वो जानते हैं और दूसरे जिसके लिए तैयार नहीं थे.

अल्फा, बीटा , गामा 

डायरेक्टर शंकर श्रीकुमार की बनाई अल्फा, बीटा , गामा एक हिंदी फिल्म है. यह जय नाम के एक शख्स की कहानी है, जिसका डायरेक्टोरियल करियर बुरा चल रहा है. साथ ही उसकी शादीशुदा जिंदगी भी लगभग खत्म होने की कहानी है.

यह भी पढ़ें: भारत से Cannes में भेजी जाने वाली फिल्में कौन सी हैं?

बूम्बा राइड 

असम की फिल्म बूम्बा राइड को कान्स 2022 में दिखाया जाने वाला है. इस फिल्म का निर्देशन बिस्वजीत बोरा ने किया है. यह फिल्म रूरल इंडिया के एजुकेशन सिस्टम पर बनी कॉमिक सटायर है.

काया पलट

टीवी एक्ट्रेस हेली शाह फिल्म काया पलट से अपना फिल्म डेब्यू करने वाली हैं. यह एक डार्क थ्रिलर है. इसकी कहानी जम्मू में बेस्ड है. इस फिल्म का पोस्टर कान्स 2022 में रिवील होगा.

यह भी पढ़ें: फ्लॉप TV एक्ट्रेस थीं नुसरत भरूचा, जानें किन सीरियल्स में किया था काम