17 मई, 2022 को कान्स फिल्म फेस्टिवल 222 के उद्घाटन के दिन देशभर की सिने जगत के सेलिब्रिटी शामिल होंगे. देशभर की सिने जगत हस्तियां भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में रेड कार्पेट पर चलते नजर आएंगे. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कान्स में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते नजर आएंगे. इनके अलावा कौन-कौन कान्स 2022 में शिरकत करने वाला है उसके बारे में आपको जान लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण बनी Cannes Film Festival की जूरी मेंबर, लिस्ट में कई बड़े नाम

कान्स 2022 में कौन-कौन होगा शामिल?

कान्स में सामिल होने वाली ये उन हस्तियों की लिस्ट है जिन्होंने एक्टिंग और संगीत से दुनियाभर में पहचान बनाई है. ये रही प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वालों की लिस्ट-

1. शेखर कपूर (फिल्म मेकर)

2. प्रसून जोशी (अध्यक्ष, सीबीएफसी)

3. पूजा हेगड़े (हिंदी, तेलुगू एक्ट्रेस)

4. अक्षय कुमार (बॉलीवुड एक्टर)

5. आर माधवन (एक्टर और प्रोड्यूसर)

6. तमन्ना भाटिया (हिंदी, तेलुगू, तमिल एक्ट्रेस)

7. ए आर रहमान (संगीतकार)

8. नवाजुद्दीन सिद्दिकी (बॉलीवुड एक्टर)

9. नयनतारा (साउथ एक्ट्रेस)

10. माने खान (लोक संगीतकार)

यह भी पढ़ें: नीतू कपूर-अनिल कपूर समेत वरुण धवन ने क्यों लिखा, ‘शादी के बाद सब बदल गया’

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, कान्स 2022 में संस्कृति, विरासत, परंपरा और विकास से संबंधित भारत के समृद्ध और विवधता को सिनेमा के जरिए प्रदर्शित करने का इरादा रखा गया है. देश के अलग-अलग सामर्थ्य और पहलुओँ का प्रतिनिधित्व करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिनिधिमंडल का चुनाव हुआ है.

बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के जूरी मेंबर्स में दीपिका पादुकोण के अलावा फ्रांस के फिल्ममेकर लैड्स ली, इटली के डायरेक्टर-एक्टर जैस्मीन ट्रिंका, इरानी के डायरेक्टर अशगर फरहादी, स्वीडेन स्टार नूमी रपास, नार्वे जोआशिम ट्रायर, ब्रिटिश स्टार रेबेका हॉल और अमेरिकन डायरेक्टर जेफ निकोलस को शामिल किया गया है. इससे पहले दीपिका ने कान्स फिल्म्स में रेड कार्पेट पर खूब जलवे बिखेरे हैं लेकिन अब वे जूरी मेंबर के रूप में इस साल शामिल होंगी जो भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें: ‘कुछ कुछ होता है’ में तारे गिनने वाला सरदार अब हो गया है गबरू, देखें Photos