1998 में करण जौहर (Karan Johar) ने अपने डायरेक्शन करियर में डेब्यू किया था और उनकी पहली फिल्म कुछ-कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) थी. फिल्म में लीड रोल में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) थे मगर उनके अलावा भी कई किरदार थे जिन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उनमें से एक था वो छोटा बच्चा जो कुछ नहीं बोलता था और तारे गिनता रहता था. अब वो बच्चा काफी बड़ा हो गया है और उसका लुक भी बदल गया है.

यह भी पढ़ें: टीना डाबी के पूर्व पति हैं इंडिया के मोस्ट हैंडसम IAS, देखें वायरल तस्वीरें

तारे गिनने वाला छोटा सरदार हो गया है बड़ा

View this post on Instagram

A post shared by P A R Z A A N D A S T U R (@parzaan.dastur)

7 साल की उम्र में फिल्म कुछ-कुछ होता है में साइलेंट सरदार का किरदार परजान दस्तूर (Parzan Dastur) ने निभाया था. पूरी फिल्म में सरदार जी नहीं बोलते हैं लेकिन क्लाइमैक्स में उनका डायलॉग होता है ‘तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी ना जाओ’, उनका ये डायलॉग बहुत फेमस हुआ. परजन दस्तूर अब 30 साल के हो गए हैं और उनकी शादी भी हो गई है.

2 नवंबर, 1991 को मुंबई में जन्में परजान दस्तूर पारसी परिवार से बिलॉन्ग करते हैं. परजान ने बाल कलाकार के रूप में कुछ-कुछ होता है के अलावा, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, हम-तुम, कहो ना प्यार है, ब्रेकअप के बाद, कहता है दिल बार-बार, हाथी का अंडा जैसी फिल्मों में काम किया है.