कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को जूरी मेंबर बनाया गया है. 17 मई को फिल्म फेस्टिवल शुरू होने वाला है और इस साल दीपिका ना सिर्फ रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरेंगी बल्कि जूरी मेंबर बनकर एक सम्मानीय पद पर बैठेंगी. 2022 में विंसेन्ट लिंडन को जूरी का प्रेसिडेंट विंसेन्टॉ लिंडन को बनाया गया है. चलिए बताते हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के जूरी मेंबर में दीपिका पादुकोण के अलावा कौन-कौन शामिल है?

यह भी पढ़ें: इंटरनेट सेंसेशन Avneet Kaur का मिस्ट्री मैन कौन है? यहां जानें पूरी डिटेल्स

कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनी दीपिका

दीपिका पादुकोण ने दो तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है. साथ ही फिल्म फेस्टिवल को टैग भी किया है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के जूरी मेंबर्स में दीपिका पादुकोण के अलावा फ्रांस के फिल्ममेकर लैड्स ली, इटली के डायरेक्टर-एक्टर जैस्मीन ट्रिंका, इरानी के डायरेक्टर अशगर फरहादी, स्वीडेन स्टार नूमी रपास, नार्वे जोआशिम ट्रायर, ब्रिटिश स्टार रेबेका हॉल और अमेरिकन डायरेक्टर जेफ निकोलस को शामिल किया गया है. इससे पहले दीपिका ने कान्स फिल्म्स में रेड कार्पेट पर खूब जलवे बिखेरे हैं लेकिन अब वे जूरी मेंबर के रूप में इस साल शामिल होंगी जो भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें: ‘कैप्टन अमेरिका’ के साथ ‘The Gray Man’ में नजर आएंगे Dhanush, जानें डिटेल्स

2023 में दीपिका की आएगी दो बड़ी फिल्में

साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका की पिछली फिल्म गहराइयां ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इसके पहले वे फिल्म 83 और छपाक में नजर आईं. दीपिका पादुकोण की साल 2023 में ‘पठान’ और ‘फाइटर’ रिलीज होने वाली है. फिल्म पठान में दीपिका शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी जो 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म फाइटर में दीपिका ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी जो सितंबर में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: IIFA 2022 Technical Awards में इन फिल्मों का बजा डंका, जानें किसे क्या मिला