90 के दशक में बच्चों के फेम शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामह का जबरदस्त रोल निभा चुके अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है. ये खबर वायरल होने के बाद मुकेश खन्ना के फैन्स परेशान हो गए. वहीं, जब ये बात खुद मुकेश खन्ना तक पहुंची तो उन्हें बताया की वह स्वस्थ्य हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना गुस्सा भी जाहिर किया.

मुकेश खन्ना ने बताया कि खबर वायरल होने के बाद उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं और मेरा हाल जान रहे हैं. लेकिन मैं स्वस्थ्य हूं. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी लताड़ लगाई.

यह भी पढ़ेंः श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन संभालेंगे टीम इंडिया की कमान!

View this post on Instagram

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर लिखा, I am perfectly alright. ये अफ़वाह फैलाने वाले किलेश के बाशिंदे होते हैं। इनको पकड़ कर मारना चाहिए आप सब की दुआ से और भगवान की दया से मैं स्वस्थ हूँ। Take care.

मुकेश खन्ना ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा मैंने उन लोगों की निंदा करता हूं जो इस तरह की अफवाह उड़ाते हैं. सोशल मीडिया के साथ यही दिक्कत हैं. लेकिन मैं ठीक हूं आप सभी की दुआएं हैं मेरे साथ.

यह भी पढ़ेंः गिरफ्तार होने के बाद पप्पू यादव ने कहा- नीतीश कुमार मुझे कोरोना पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं

आपको बता दें, कोरोना महामारी के बीच कई एक्टर इस दुनिया को छोड़ गए हैं. ऐसे में कई अभिनेताओं के निधन की अफवाहें भी लगातार सामने आ रही है. हाल ही में रामायण के रावण यानी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के निधन की भी झूठी अफवाह फैली थी.