The Hunt For Veerappan Reviews: नेटफ्लिक्स पर क्राइम, सस्पेंस, कॉमेडी और डॉक्यू सीरीज को आपने अलग-अलग तरह से देखा होगा. मगर इस बार नेटफ्लिक्स ने क्राइम डॉक्यु सीरीज को रिलीज किया है जो अब धीरे-धीरे रफ्ताीर पकड़ रहा है. ये कुछ ऐसी क्राइम स्टोरी है जो भारत के सबसे बड़े क्रिमिनल्स में से एक हैं. शुक्रवार यानी 4 अगस्त को द हंट फॉर वीरप्पन डॉक्यु सीरीज को Netflix पर रिलीज किया गया है. इस डॉक्यु सीरीज में महज वीरप्पन और सुरक्षा बलों के बीच की आंख मिचौली को दिखाया गया है. चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म को मिलने वाले रीव्यू कैसे हैं?

यह भी पढ़ें: Akeli Trailer Out: सीरिया वॉर में फंसती भारतीय लड़की की कहानी है’अकेली’, रौंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर

Netflix पर रिलीज हुई The Hunt For Veerappan

किसी अपराधी या अपराध के सिनेमाई प्रदर्शन पर बहस भी हो सकती है. अगर तथ्यों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. डॉक्यु सीरीज कूसे मुनिस्वामी वीरप्पन के बारे में इस डॉक्यु सीरीज में दिखाया गया है. इस डॉक्यू में वीरप्पन की पत्नी मुथुलक्ष्मी के इंटरव्यू के आधार पर बनाया गया है और इनका पक्ष सम्भवत: पहली बार इतने विस्तार से सामने आया है. ये सीरीज 46-56 मिनट की है जिसमें 4 एपिसोड्स में बनाया गया है जिन्हें चैप्टर का नाम दिया गया है. इसका पहला चैप्टर द फॉरेस्ट किंग के तौर पर वीरप्पन से परिचय कराया है.

पुलिस से इसकी अदावत की चिंगारी भड़कने की कहानी को प्रदर्शित करता है. फिल्म का दूसरा चैप्टर ब्लडबाथ है जिसमें पुलिस से वीरप्पन की नफरत और जंगल से गांव तक कत्ले आम की दास्तां को दिखाता है. इसका चीसरा चैप्टर द रिवॉक्यूशनरी मशहूर कन्नड़ स्टार राजकुमार की किडनैपिंग पर आधारित है. इसका चौथा चैप्टर द वे आउट वीरप्पन के निधन पर खत्म होती है. साल 2004 में एक खास टास्क फोर्स ने वीरप्पन का सफाया किया था.

यह भी पढ़ें: Top 10 Friendship Song Playlist: ‘फ्रेंडशिप डे’ पर सुनें दोस्ती से सजे ये 10 सुपरहिट गाने, प्लेलिस्ट जीत लेगी आपका दिल