Akeli Trailer Out: बॉलीवुड फिल्म अकेली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक भारतीय लड़की नौकरी के चक्कर में सीरीया पहुंच जाती है और वहां के युद्ध में फंस जाती है. वो लड़की कैसे इस झंझट से बचती है इसी पर ये फिल्म आधारित है. फिल्म अकेली में Nushrratt Bharuccha लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई हैं और उनका अभिनय एक बार फिर उनके करियर पर बड़ा असर डालेगा. नुसरत भरूचा की फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है जिसे आपको भी देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Top 10 Friendship Song Playlist: ‘फ्रेंडशिप डे’ पर सुनें दोस्ती से सजे ये 10 सुपरहिट गाने, प्लेलिस्ट जीत लेगी आपका दिल

रिलीज हुआ फिल्म अकेली का ट्रेलर (Akeli Trailer Out)

फिल्म की लीड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने फिल्म अकेली का ट्रेलर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अकेली एक साधारण लड़की के संघर्ष की कहानी है जो सरवाइव करती है. 18 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में उनके संघर्ष की कहानी देखें.

इस फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि भारत की एक सीधी-सादी लड़की की नौकरी इराक में लगती है. इराक और सीरिया की लड़ाई से सभी वाकिफ हैं. जब वो लड़की इराक जाती है नौकरी करने तो शुरुआती समय में सबकुछ सही रहता है लेकिन अचानक सीरिया का युद्ध देखने को मिलता है. इसके बाद वो लड़की पूरी तरह से फंस जाती है और फिर उसके बाद वो लड़की वहां से कैसे बचती है और क्या-क्या उसके साथ होता है ये आपको आने वाली 18 अगस्त को पता चल जाएगा जब आप सिनेमाघरों में फिल्म अकेली देखने जाएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रणय मेशराम ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, नुसरत भरूचा ने फिल्म प्यार का पंचनामा से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने काम के जरिए इंडस्ट्री में जगह बनाई. सोनी के टीटू की स्वीटी, छत्रपति, ड्रीम गर्ल, राम सेतु, प्यार का पंचनामा, जनहित में जारी, प्यार का पंचनामा 2, तू झूठी मैं मक्करा, छलांग, आकाश वाणी जैसी फिल्में की हैं. नुसरत भरुचा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उनकी फिल्म अकेली उनकी परफोर्मेंस को इम्प्रूव कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2023 Don’ts: फ्रैंडशिप डे पर आपको क्या बिलकुल नहीं करना चाहिए? जान लें सालों साल चलती रहेगी आपकी Friendship