Thank You For Coming BO Collection Day 5: बॉलीवुड फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती नजर आ रही है. आज का समय ऐसा हो गया है कि अगर दर्शकों को फिल्म का कंटेंट थोड़ा भी पसंद नहीं आ रहा तो वो फिल्म फ्लॉप करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग ऐसे ही टॉपिक पर आधारित है और ऐसी फिल्म के लिए फिलहाल भारत के लोग तैयार नहीं हैं. यहां शारीरिक संबंध बनाना बहुत बड़ी बात होती है और ऐसे में इससे जुड़ी बातें लोग खुद से भी करने में शर्माते हैं तो दूसरों से क्या ही कर सकते हैं. फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में कई चीजों को दिखाया गया है जिसे नापसंद किया जा रहा है. फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग ने अभी तक कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Fukrey 3 Box Office Collection Day 13: ‘फुकरे 3’ की वर्ल्डवाइड कमाई हुई 100 करोड़ के पार, जानें ताजा आंकड़े

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग ने अभी तक कितनी कमाई की? (Thank You For Coming BO Collection Day 5)

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया पर बहुत कुछ कहा गया लेकिन अगर फिल्म के आधार को समझा जाए तो ये बहुत जरूरी भी है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग ने पहले दिन 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 96 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 2 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने चौथे दिन 1 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पांचवे दिन 3.5 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 5 दिनों में 5.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये फिल्म कमाई के मामले में इसलिए भी पीछे है क्योंकि इसका ट्रेलर देखने के बाद बहुत कम लोग इसे देखने जा रहे हैं. अब देखना ये है कि आगे ये फिल्म कितनी कमाई करती है.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 34: ‘जवान’ पहुंची 1115 करोड़ के करीब, कायम है SRK का जलवा

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. जो भारत की उन महिलाओं की कहानी को दिखाता है जो शारीरिक संबंध ना बनाने से जो परेशानी होती है और वो किसी से कह नहीं पाती हैं.फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का निर्देशन करन बूलानी ने किया है. फिल्म की कहानी ऐसी लड़की से शुरू होती है जिसका नाम कनिका कपूर (भूमि पेडनेकर) होता है. उसे ठीक से किसी पुरुष से संबंध बनाना नहीं आता है और उसे कभी Orgasm भी नहीं हुआ है. अब वो इसकी तलाश में लग जाती है और किसी के साथ भी वो संबंध बनाती है. ऐसी फिल्में भारत में जाहिर सी बात है कि नकारी जाएंगी, हालांकि हर मुद्दों पर खुलकर बात करना भारतीयों को नहीं आता है. अब आप इसे संस्कार कहें, संस्कृति कहें या कुछ और लेकिन ऐसा आपको फिल्म का कलेक्शन देखकर समझ आ गया होगा.

यह भी पढ़ें: World Mental Health Day 2023: मानसिक रूप से बीमार करती हैं ये 5 आदतें, आज ही छोड़ें