Thank You For Coming Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की कई फिल्में 06 अक्टूबर को रिलीज हुई हैं जिसमें से एक थैंक यू फॉर कमिंग भी है. ये एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है जिसे 18 साल बाद ही देखा जा सकता है. फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लीड रोल में हैं, हालांकि उनके अलावा फिल्म में कई ऐसे कैरेक्टर हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं. फिल्म की कहानी एक लड़की के ऑर्गिज्म पर आधारित है जो उसे कभी आया ही नहीं. अब वो इसके लिए क्या-क्या करती है ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए. फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Fukrey 3 Box Office Collection Day 9: ‘फुकरे 3’ ने अब तक कितनी कमाई की? यहां जानें ताजा आंकड़े

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग ने पहले दिन कितनी कमाई की? (Thank You For Coming Box Office Collection Day 1)

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. जो भारत की उन महिलाओं की कहानी को दिखाता है जो शारीरिक संबंध ना बनाने से जो परेशानी होती है और वो किसी से कह नहीं पाती हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया पर बहुत कुछ कहा गया लेकिन अगर फिल्म के आधार को समझा जाए तो ये बहुत जरूरी भी है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज और एक दिन पहले राजवीर देओल की फिल्म दोनों भी आई है. तो भूमि पेडनेकर की फिल्म की कमाई काफी आगे बढ़ गई है लेकिन आगे क्या होता है ये समय बताएगा.

यह भी पढ़ें: The Vaccine War Box Office Collection Day 9: क्या 10 करोड़ में सिमट जाएगी ‘द वैक्सीन वॉर’? जानें ताजा आंकड़े

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का निर्देशन करन बूलानी ने किया है. फिल्म की कहानी ऐसी लड़की से शुरू होती है जिसका नाम कनिका कपूर (भूमि पेडनेकर) होता है. उसे ठीक से किसी पुरुष से संबंध बनाना नहीं आता है और उसे कभी Orgasm भी नहीं हुआ है. अब वो इसकी तलाश में लग जाती है और किसी के साथ भी वो संबंध बनाती है. इस भाव के साथ फिल्म में कुछ ऐसी चीजों को भी दिखाया गया है जो समाज को समझना चाहिए. अब ये फिल्म कुछ ज्यादा ही ओपेन है तो अगर जाना चाहें तो जा सकते हैं या फिर ओटीटी का इंतजार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Dono Box Office Collection Day 2: राजवीर देओल और पलोमा की ‘दोनों’ ने 2 दिनों में कितनी कमाई की? यहां जानें