Dono Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. अब उनके छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) की फिल्म आई है और फिल्म दोनों से उन्होंने डेब्यू किया. इसी फिल्म के साथ पून ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन (Paloma Dhillon) भी आई हैं ये फिल्म 5 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और फिल्म का निर्देशन सूरज बडरजात्या के बेटे अवनीश बरजात्या ने किया है. फिल्म दोनों को अच्छे रिव्यू मिले हैं और दो दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Dono IMDb Rating: कैसी है फिल्म दोनों? राजश्री प्रोडक्शन में शामिल हुए सनी देओल और पूनम ढिल्लन के बच्चे

फिल्म दोनों ने दो दिनों में कितनी कमाई की? (Dono Box Office Collection Day 2)

सूरज बरजात्या की बेटे अविनाश बरजात्या ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख दिया है. उन्होंने पहला निर्देशन फिल्म दोनों के लिए किया है और फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म दोनों में राजवीर देओल और पामोला ढिल्लन ने डेब्यू किया है. फिल्म दोनों एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें प्यारी सी कहानी को दिखाया गया है. फिल्म दोनों ने दो दिनों में ठीक-ठाक कमाई की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म दोनों ने पहले दिन 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दो दिनों में 1.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट 40 करोड़ के आस-पास है और इस फिल्म को हिट होने के लिए 50 करोड़ के आस-पास की कमाई करनी होगी.

यह भी पढ़ें: Mission Raniganj IMDb Rating: कैसी है अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’? जाने फिल्म को कितने स्टार मिले

जब भी बॉलीवुड में बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों का नाम लिया जाएगा तो उसमें सूरज बरजात्या की फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन या विवाह जैसी फिल्मों का नाम भी आएगा. ऐसी ही कई फिल्मों को बनाने वाले सूरज बरजात्या के बेटे अवनीश एस बरजात्या (Avnish Barjatya) ने निर्देशन में फिल्म दोनों से डेब्यू किया है. अगर आपने इस रोमांटिक स्टोरी पर आधारित फिल्म को नहीं देखा है तो ये जान लें कि इस फिल्म को 10 में से 8 आईएमडीबी रेटिंग मिली है. फिल्म को पसंद किया जा रहा है. फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने भी फिल्म को 5 में से 3.5 रेटिंग दी है. फिल्म को उन्होंने वन वर्ड रिव्यू में हार्टवॉर्मिंग कहा है.

यह भी पढ़ें: Thank You for Coming IMDb Rating: कैसी है भूमि पेडनेकर की ‘थैंक्स फॉर कमिंग’? यहां जानें कितने मिले स्टार