Gadar 2 Box Office Collection Day 52: बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाने वाले सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्मों में देशभक्ति खूब देखने को मिलती है. उनमें से एक है फिल्म गदर 2 जो साल 2001 में आई थी और उसका सीक्वल साल 2023 यानी 11 अगस्त को फिल्म गदर 2 रिलीज हुई. फिल्म में एक्शन सीन से ज्यादा पाकिस्तान के खिलाफ बोले गए डायलॉग्स लोगों को पसंद आए. फिल्म गदर 2 ने 24 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो गई. अब चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म गदर 2 ने अभी तक कितनी कमाई की है?

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 25: भारत में ‘जवान’ हुई 600 करोड़ के पार, छा गए शाहरुख खान

फिल्म गदर 2 ने अभी तक कितनी कमाई की? (Gadar 2 Box Office Collection Day 52)

Sacnilk के अनुसार, फिल्म गदर 2 ने पहले दिन 40.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.07 करोड़, चौथे दिन 38.07 करोड़, पांचवे दिन 55.04 करोड़, छठवें दिन 32.37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़, आठवें दिन 17 करोड़, 9वें दिन 31 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 13 करोड़, 12वें दिन 11 करोड़, 13वें दिन 10 करोड़, 14वें दिन 8.40 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़, 16वें दिन 13 करोड़, 17वें दिन 5 करोड़, 18वें दिन 5 करोड़, 19वें दिन 5 करोड़, 20वें दिन 8.6 करोड़, 21वें दिन 8.10 करोड़, 22वें दिन 4 करोड़, 23वें दिन 7 करोड़, 24वें दिन 7.50 करोड़, 25वें दिन 3 करोड़, 26वें दिन 2.50 करोड़, 27वें दिन 2.92 करोड़, 28वें दिन 1.50 करोड़, 29वें दिन 1 करोड़, 30वें दिन 1.20 करोड़, 31वें दिन 1.50 करोड़, 32वें दिन 76 लाख, 33वें दिन 55 लाख, 34वें दिन 50 लाख, 35वें दिन 50 लाख, 36वें दिन 35 लाख, 37वें दिन 57 लाख, 38वें दिन 98 लाख, 39वें दिन 65 लाख, 40वें दिन 49 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.

यह भी पढ़ें: Skanda Box Office Collection Day 3: राम पोथीनेनी की ‘स्कंदा’ कर रही जबरदस्त कमाई, जानें तीन दिन का कलेक्शन

वहीं फिल्म गदर 2 ने 41वें दिन 44 लाख, 42वें दिन 37 लाख, 43वें दिन 25 लाख, 44वें दिन 48 लाख, 45वें दिन 49 लाख, 46वें दिन 51 लाख, 47वें दिन 31 लाख, 48वें दिन 30 लाख, 49वें दिन 50 लाख, 50वें दिन 60 लाख, 51वें दिन 45 लाख और 52वें दिन 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 52 दिनों में 525.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म गदर 2 को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टैग मिल चुका है. फिल्म गदर 2 के गाने जी स्टूडियो ऑफिशियल ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें फिल्म का नया टिकट प्राइज 150 रुपये बताया है. भरात में कहीं भी किसी भी सिनेमाघर में लोग मात्र 150 रुपये में फिल्म गदर 2 देख सकते हैं. साथ ही अक्टूबर में फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम करेगी.

यह भी पढ़ें: ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘चंद्रमुखी 2’ के सामने ये 3 फिल्में भी Box Office कर रही अच्छी कमाई, देखें लिस्ट