Gadar 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. अनिल शर्मा एक बार फिर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की कैमिस्ट्री पर्दे पर दिखा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) और सिमरत कौर (Simrat Kaur) की लव स्टोरी भी देखने को मिली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर काफी चर्चा रही है. इस फिल्म के सामने अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 भी खड़ी है लेकिन यहां आपको फिल्म गदर की ओपनिंग बताते हैं. फिल्म गदर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की?

यह भी पढ़ें: Gadar 2 से पहले भी इन 4 फिल्मों में पाकिस्तान से भिड़े थे सनी देओल, डायलॉग्स पर खूब बजी ताली और सीटी

फिल्म गदर 2 ने कितने की ओपनिंग की? (Gadar 2 Box Office Collection Day 1)

फिल्म गदर: एक प्रेम कथा साल 2001 में आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिये थे. अब 22 सालों के बाद फिल्म गदर 2 रिलीज हुई और इसे भी अनिल शर्मा ने ही निर्देशित किया है. फिल्म गदर 2 के ओपनिंग कलेक्शन पर कई फिल्म समीक्षकों ने अपने-अपने दावं लगाए थे लेकिन अब इसकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कलेक्शन 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म गदर 2 इस साल की दूसरी सबसे बंपर ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इसके पहले फिल्म पठान ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की थी जिसने 55 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर जैसे कलाकार नजर आए और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड पर 100 करोड़ का कलेक्शन पूरा कर लेगी. 15 अगस्त तक फिल्म अपनी लागत से आगे बढ़ेगी और ऐसा होता है या नहीं इसके लिए इंतजार करना होगा.

कितना है फिल्म गदर 2 का बजट? (Gadar 2 Budget)

खबर है कि फिल्म गदर 2 का बजट 75 करोड़ से 100 करोड़ रुपये के बीच में है, हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है. फिल्म गदर 2 की कहानी साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा के आगे से दिखाई जाएगी. उस फिल्म में आजादी की लड़ाई दिखाई गई थी और इस वाली में साल 1971 में हुई लड़ाई की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म गदर 2 में भी जबरदस्त एक्शन सीन दिखाए गए हैं और लोग इस फिल्म को काफी पसंद भी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म गदर 2 की पहले दिन की टिकट्स 2.5 लाख बिकी हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 IMDb Rating: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को कितने स्टार? यहां जानें फिल्म का रिव्यू