Gadar 2 IMDb Rating: अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर द कथा कंटीन्यूज (Gadar 2) 11 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म गदर 2 में एक बार फिर सनी देओल (Sunny Deol) और अमिषा पटेल (Ameesha Patel) की जोड़ी देखने को मिलेगी. इनके अलावा फिल्म में उत्कर्श शर्मा (Utkarsh Sharma) की लव स्टोरी भी देखने को मिली है. सिनेमाघरों में फिल्म गदर 2 को देखने के लिए धमाकेदार ओपनिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म गदर 2 की आईएमडीबी रेटिंग क्या है और इसको लेकर रिव्यू क्या है चलिए आपको विस्तार में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar 2: गदर 2 बनने से पहले ही गदर 1 के इन 4 दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को कह दिया अलविदा, गदर 2 में दर्शक करेंगे Miss!

फिल्म गदर 2 कैसी है? (Gadar 2 IMDb Rating in Hindi)

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) साल 2001 में आई थी. इसके 22 सालों के बाद अब गदर 2 आई जिसमें सनी देओल, अमिषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर बेहतरीन फैमिली ट्विनिंग देखने को मिलेगी. सोशल मीडिया पर फिल्म गदर 2 को लेकर खूब चर्चा रही है और फिल्म रिलीज के दिन फिल्म को अच्छी ओपनिंग की उम्मीद भी जताई जा रही है. फिल्म गदर 2 को 10 में से 6.9 आईएमडीबी रेटिंग मिली है. वहीं फिल्म का पहला शो देखने के बाद 2 हजार के आस-पास रिव्यू पब्लिक ने दिये हैं. इसमें ज्यादातर लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. फिल्म को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया पर दे रहे हैं.

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म गदर 2 को 5 में से 3 स्टार दिये हैं और फिल्म को एक्सिलेंट बताया है. फिल्म गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा और गौरव चोपड़ा जैसे सितारे नजर आए. फिल्म को लेकर दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की रेटिंग बेहतरीन है और अब लोगों की नजर फिल्म के पहले दिन के कलोक्शन पर है.

क्या है फिल्म गदर 2 की कहानी? (Gadar 2 Story in Hindi)

साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा में तारा सिंह (Sunny Deol) को पाकिस्तानी सकीना (Ameesha Patel) से प्यार हो जाता है. सकीना को लगता है कि आजादी (1947) के दौरान उसका परिवार खत्म हो गया है तो वो तारा सिंह के साथ भारत में रह जाती है और शादी कर लेती है. उस शादी के बाद उन्हें चिरंजीत सिंह (Utkarsh Sharma) नाम का एक बेटा होता है. ज

ब सकीना को पता चलता है कि उसके माता-पिता जिंदा हैं तो वो पाकिस्तान जाती है और फंस जाती है. पत्नी को पाकिस्तान से वापस भारत लाने के लिए तारा सिंह एक जटिल लड़ाई लड़ता है और जीत हासिल करता है. अब गदर 2 (2023) में उसके 22 साल आगे की कहानी दिखाई गई है. इसमें चरंजीत की लव स्टोरी दिखाई जाएगी और एक बार फिर तारा सििंह अपने बेटे के प्यार को बचाने के लिए पाकिस्तान जाकर लड़ाई करता है.

यह भी पढ़ेंः Jailer Box Office Collection Day 1: जेलर ने की उम्मीद से भी ज्यादा बड़ी ओपनिंग, बना डाला रिकॉर्ड